scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 1/14
6 जनवरी 2019  यानी आज के दिन इस साल का पहला पहला सूर्य ग्रहण लगा है. भारतीय समय के अनुसार सूर्य ग्रहण सुबह 5 बजकर 4 मिनट से शुरू होकर 9 बजकर 18 मिनट तक चलेगा. इस ग्रहण की कुल अवधि लगभग 04 घंटे 14 मिनट की होगी. यह आशिंक ग्रहण होगा और भारत में दिखाई नहीं देगा. लेकिन फिर भी सभी राशियां इस ग्रहण से प्रभावित होंगी. इस ग्रहण का प्रभाव लगभग एक पक्ष तक बना रह सकता है. सूर्य ग्रहण के कारण होने वाले नकारात्मक प्रभाव को कुछ उपायों से कम किया जा सकता है.


 

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 2/14
पौराणिक मान्यता के अनुसार, ग्रहण धरती के वातावरण को अशांत और दूषित करता है. आध्यात्मिक स्तर पर भी ग्रहण एक विशेष घटना है. उस समय वातावरण में रज-तम बढ़ जाता है, जिसका मानव पर हानिकारक प्रभाव होता है. आइए जानत हैं सूर्य ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए राशि अनुसार क्या उपाय करें.
Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 3/14
मेष- मेष राशि के लोग सूर्य ग्रहण के समापन के बाद शिव मंदिर में घी के दीपक जलाएं. ऊं सदाशिवाय नम का जाप करें और शिव स्रोत का पाठ करें.

Advertisement
Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 4/14
वृषभ- इस राशि के लोग ग्रहण के बाद साबुत मूंग मंदिर में दान करें. ऊं लक्ष्मीकांताय नम: का जाप करें. गंगाजल से स्नान करें.  

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 5/14
मिथुन- मिथुन राशि के लोग गणपति को वस्त्र भेंट करें. ऊं गणपताय नम: का जाप करें.
Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 6/14
कर्क- कर्क राशि के लोग ग्रहण खत्म होने के बाद देवी मंदिर में काले चने अर्पित करें. सुहाग की वस्तुएं मां को चढ़ाएं. श्री सर्वसंपदप्रदाय नम: का जाप करें.

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 7/14
सिंह- सिंह राशि के लोग ग्रहण खत्म होने के बाद शिव मंदिर में तेल के 9 दीपक जलाएं. ऊं वामदेवाय नम: का जाप करें.

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 8/14
कन्या- इस राशि के लोग सूर्य ग्रहण के बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर में दूध चढ़ाएं साथ ही ऊं नारायण नम: का जाप करें.

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 9/14
तुला- तुला राशि के लोग संतोषी माता को वस्त्र अर्पित करें और ऊं इंद्राक्षी नम: का जाप करें.

Advertisement
Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 10/14
वृश्चिक- इस राशि के लोग सूर्य ग्रहण के बाद कार्तिकेय भगवान के मंदिर में मोरपंख या लाल झंडा भेंट दें और  ऊं सर्वणभवाय नम: का जाप करें.

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 11/14
धनु- इस राशि के लोग ऊं हं हनुमते नम: का जाप करें. घर में दीपक जलाएं.

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 12/14
मकर- सूर्य ग्रहण समापन के बाद कालभैरव मंदिर में तिल का तेल चढ़ाएं. ऊं कालभैरवाय नम का जाप करें.
Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 13/14
कुंभ- राम मंदिर में 5 फल चढ़ाएं. ऊं श्री राम जय राम जय जय राम का जाप करें.

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने को करें ये उपाय
  • 14/14
मीन- मीन राशि के लोग कृष्ण मंदिर में मुकुट या बांसुरी दान दें. ऊं माधवोमधु नम का जाप करें. पक्षियों को दाना खिलाएं.
Advertisement
Advertisement