साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण अब से कुछ देर बाद लगने जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण को कई मायनों में खास बताया जा रहा है. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें सूर्य किसी चमकीले छल्ले की तरह नजर आता है. इस दौरान सूर्य का करीब 99 प्रतिशत हिस्सा चंद्रमा की छाया में छिप जाता है. ग्रहण 9.15 से शुरू होकर 03.04 को खत्म होगा. ग्रहण काल की अवधि 26 दिसंबर 2019 को लगे सूर्य ग्रहण की तरह ही काफी लंबी होगी. ज्योतिर्विद प्रतीक भट्ट से जानते हैं कि आखिरी सूर्य ग्रहण में किन 8 बातों का ध्यान रखना जरूरी है.