21 जून को लगा सूर्य ग्रहण दोपहर करीब 03 बजकर 04 मिनट पर समाप्त हुआ है. हालांकि ज्योतिर्विदों का कहना है कि इस सूर्य ग्रहण का असर अभी कम से कम डेढ़ महीना और रहने वाला है. दरअसल सूर्य या चंद्र ग्रहण का असर तीन महीने तक रहता है, लेकिन ग्रहण के वक्त यदि सूर्य या चंद्र का उदय हुआ हो तो उसका प्रभाव सिर्फ डेढ़ महीना ही रहता है. ऐसे में 21 जून को लगे सूर्य ग्रहण का असर डेढ़ महीने तक रहेगा. मेष, वृषभ, कर्क और मकर राशि के जातकों को इससे ज्यादा नुकसान हो सकता है.