कन्या-
इस गोचर काल में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और उसकी वजह से आपके सारे रुके हुए काम बनने शुरू हो जाएंगे. धन प्राप्ति की राह खुलेगी और जहां कहीं आपका धन अटका हुआ था, वह भी अब वापस आने लगेगा. आप की सामाजिक स्थिति भी बेहतर बनेगी और इस गोचर काल में किसी खूबसूरत और दर्शनीय स्थल की रमणीक यात्रा करने का भी मौका मिलेगा. आप परिवार या प्रेमी जन के साथ सुदूर यात्राओं पर घूमने जाएंगे, जिससे आपको आनंद की अनुभूति होगी.