शुक्र ग्रह रविवार, 1 अगस्त को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहा है. आमतौर पर इस ग्रह का राशि परिवर्तन 23 दिन में होता है, लेकिन 28 मार्च 2020 से यह ग्रह वृषभ राशि में ही था. यानी शुक्र लगभग चार महीने बाद राशि बदलने जा रहा है. गुरु-शुक्र के एक दूसरे से सातवीं राशि में आने से समसप्तक योग भी बन रहा है. ज्योतिषविद करिश्मा कौशिक का कहना है कि शुक्र ग्रह का यह राशि परिवर्तन 6 राशियों को धन लाभ देगा.