सुख का वरदान देने वाले ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन हो चुका है. शुक्र ने 3 फरवरी को देर रात कुंभ से मीन राशि में प्रवेश किया. मीन शुक्र की शत्रु राशि है. ऐसे में उच्च का शुक्र मीन राशि में प्रसन्न तो रहेगा, लेकिन शत्रु के घर में जाने से इसका सभी राशियों पर अच्छा-बुरा असर पड़ेगा. शुक्र अगले एक महीने इसी राशि में रहने वाले हैं ऐसे में 5 राशियों को लोगों को सावधानी से काम लेने की जरूरत होगी.