scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग

मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 1/13
सुख का वरदान देने वाले ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन हो चुका है. शुक्र ने 3 फरवरी को देर रात कुंभ से मीन राशि में प्रवेश किया. मीन शुक्र की शत्रु राशि है. ऐसे में उच्च का शुक्र मीन राशि में प्रसन्न तो रहेगा, लेकिन शत्रु के घर में जाने से इसका सभी राशियों पर अच्छा-बुरा असर पड़ेगा. शुक्र अगले एक महीने इसी राशि में रहने वाले हैं ऐसे में 5 राशियों को लोगों को सावधानी से काम लेने की जरूरत होगी.
मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 2/13
मेष-
शुक्र ने मेष राशि के 12वें घर में प्रस्थान किया है. शुक्र के उच्च होने से धन लाभ तो होगा, लेकिन खर्चे भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे. इसके अलावा विदेश यात्रा के दौरान धन लाभ होगा. कुल मिलाकर इस राशि में शुक्र की उपस्थिति से आर्थिक स्थिति खराब नहीं होगी.
मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 3/13
वृष-
शुक्र वृष राशि के स्वामी हैं. इस गोचर के बाद शुक्र वृष राशि के 11वें स्थान पर आ गए हैं. 11वां स्थान मित्रता का होता है. ऐसे में आपको मित्रों से मदद मिल सकती है. रुका हुआ धन वापस आ सकता है. दोस्तों और रिश्तेदारों से आर्थिक मदद मिलने की भी उम्मीद है.
Advertisement
मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 4/13
मिथुन-
शुक्र मिथुन राशि के 10वें घर में प्रवेश कर चुका है. नौकरी-व्यापार के मामले में शुक्र इस स्थान पर रहकर आपको लाभ देगा. मन लगाकर काम करने से सभी कार्य पूरे होंगे. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. वाणी में मिठास आएगी और लोगों को आकर्षित करने में भी कामयाबी मिलेगी.
मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 5/13
कर्क-
शुक्र देव कर्क राशि के 9वें घर में आ रहे हैं. 9वां घर भाग्य का घर होता है. ऐसे में अप्रत्याशित लाभ के योग बन रहे हैं. धन लाभ के योग बन रहे हैं. रुका हुआ धन भी वापस आएगा. जीवनसाथी या किसी प्रिय व्यक्ति के साथ घूमने-फिरने भी जा सकते हैं.
मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 6/13
सिंह-
शुक्र देव सिंह राशि के 8वें घर में दस्तक दे चुके हैं. मन-मस्तिष्क शांत रखने से सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी. निवेश करने के मामले में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. पार्टनर से बिना सलाह लिए कोई काम न करें. शुक्र के शत्रु राशि में होने से बड़ी हानि भी हो सकती है.
मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 7/13
कन्या-
कन्या राशि के 7वें घर में शुक्र की उपस्थिति नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभ की स्थिति पैदा करेगी. नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग भी बन रहे हैं, लेकिन अभी भी मेहनत करने की जरूरत है. विवाह के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे लोगों की भी किस्मत जाग सकती है.
मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 8/13
तुला-
शुक्र तुला राशि के स्वामी हैं और वह अब अपनी ही राशि के छठे घर में आ रहे हैं. जमीन, मकान या प्रॉपर्टी के मामले में अच्छे योग बनते दिख रहे हैं. सेहत को लेकर सतर्क रहें. खान-पान की चीजों में सावधानी बरतें.
मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 9/13
वृश्चिक-
शुक्र वृश्चिक राशि के 5वें घर में दाखिल हो चुके हैं. विद्यार्थी जीवन के लिए ये बेहद शुभ माना जा रहा है. पढ़ाई-लिखाई में रूचि बढ़ेगी. रुपया-पैसा निवेश करने से पहले थोड़ी सतर्कता दिखानी होगी. प्रेम के मामले में सफलता मिलने की संभावना हैं.
Advertisement
मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 10/13
धनु-
धनु राशि के चौथे घर में शुक्र आ चुके हैं. ऐसे में माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. वैवाहिक जीवन में भी कड़वाहट आ सकती है, इसलिए पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर रखने पर जोर दें.
मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 11/13
मकर राशि-
मकर राशि के तीसरे घर में शुक्र आ चुके हैं. इस गोचर के बाद आमदनी में कमी आएगी और खर्चे ज्यादा होंगे. किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा करने से लाभ मिल सकता है.
मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 12/13
कुंभ-
कुंभ राशि से शुक्र के निकलने के बाद प्रेम की भावना प्रबल रहेगी. जीवनसाथी के साथ अच्छे कार्यों में रूचि लेंगे. जीवन में नई ऊर्जा आएगी. साथ ही धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. रुका हुआ धन वापस मिलने की भी संभावनाएं हैं.
मीन राशि में शुक्र का प्रवेश, एक महीना सावधान रहें 5 राशियों के लोग
  • 13/13
मीन-
मीन राशि के लग्न में शुक्र आ चुके हैं. शुक्र के इस राशि में आने से खर्चे आपकी परेशानी बढ़ा सकते हैं. खासतौर पर स्वास्थ्य पर ज्यादा पैसा खर्च होगा. प्रोफेशनल मामलों में काफी अच्छा करेंगे. धन की प्राप्ति के लिए ओम मंत्र का जाप करना न भूलें.
Advertisement
Advertisement