चीनी राशिफल में 12 चीनी राशियां वर्षों में बंटी हुई हैं. इसके अनुसार हर व्यक्ति के जन्म के वर्ष को किसी ना किसी जानवर के समान बताया गया है और यही जानवर आपका स्प्रिट एनिमल कहलाता है. चीनी राशिफल के अनुसार, चूहा (रैट), बाघ (टाइगर), ड्रैगन, खरगोश (रैबिट), सांप (स्नेक), बन्दर (मंकी), मुर्गा (रूस्टर), कुत्ता (डॉग), घोड़ा (हॉर्स), भेड़ (शीप) और सुअर (पिग) 12 राशियां हैं. आइए जन्म के वर्ष से जानते हैं पूरे साल का राशिफल