scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर

मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 1/14
शुक्र का राशि परिवर्तन करना ज्योतिष शास्त्र के नज़रिये से एक अहम गतिविधि है.  सुख और वैभव के ग्रह शुक्र 14 मई 2018 को राशि परिवर्तन कर चुके हैं. शुक्र 9 जून 2018 तक इसी राशि में स्थित रहेंगे.
मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 2/14
आइए जानते हैं आपकी राशि पर शुक्र के इस गोचर का क्या प्रभाव रहेगा?
मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 3/14
मेष राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव-
शुक्र आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करेगा. इस गोचर के दौरान एक नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है और आपके पार्टनर को लाभ की प्राप्ति हो सकती है. खुद को सामाजिक तौर पर आप उभारना चाहेंगे जिस कारण आपको शायद लाभ न मिल सके लेकिन समाज में नाम व प्रसिद्धि ज़रूर मिलेगी.
Advertisement
मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 4/14
वृषभ राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव-
शुक्र आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर करेगा. ये गोचर आपके जीवन के लिए समृद्ध समय साबित होगा. इस दौरान आपकी आमदनी अच्छी रहेगी. कार्यस्थल पर भी समय अनुकूल रहेगा.
मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 5/14
मिथुन राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव-
शुक्र आपकी ही राशि में गोचर करेगा जिससे आपके व्यक्तित्व में निख़ार आएगा. इस प्रभावशाली व्यक्तित्व से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. नई-नई चीजों को सीखने की कोशिश करेंगे. प्रेम संबंधों और पारिवारिक जीवन के लिए समय सुखद रहेगा. कार्यस्थल पर भी अनुकूल माहौल रहेगा.

मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 6/14
कर्क राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव-
शुक्र आपकी राशि से बारहवें भाव में गोचर करेगा. इस दौरान आप सुख-सुविधाओं का आनंद लेंगे. खर्च बढ़ेंगे. स्वभाव में रोमांस घुलने से दांपत्य जीवन का सुख प्राप्त होगा. मन शांत रहेगा. आपके पार्टनर इस बीच नौकरी बदलने का प्लान बना सकते हैं.
मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 7/14
सिंह राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव-
शुक्र आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में गोचर करेगा. इस दौरान आपके द्वारा किए गए लगभग सभी प्रयास सफल होंगे. ये गोचर काल आपके लिए सफलता लेकर आ सकता है. इस समय आपकी लव लाइफ में रोमांस ही रोमांस रहेगा.
मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 8/14
कन्या राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव-
शुक्र ग्रह आपकी राशि से दसवें भाव में गोचर करेगा. इस गोचर के दौरान करियर में तरक्की मिल सकती है. निजी ज़िंदगी शांति के साथ आगे बढ़ती रहेगी.
मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 9/14
तुला राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव-
शुक्र ग्रह आपकी राशि से नौवें भाव में गोचर करेगा. इस गोचर के दौरान आपको अचानक ही किसी लाभ की प्राप्ति हो सकती है. इस बीच जीवन में कुछ बड़ा प्राप्त होगा.
Advertisement
मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 10/14
वृश्चिक राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव-
शुक्र ग्रह आपकी राशि से आठवें भाव में गोचर करेगा. इस दौरान आपकी निजी ज़िंदगी खासतौर पर शादीशुदा जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इससे कुछ हानि भी हो सकती हैं और आपका ध्यान वासनात्मक क्रियाओं में हो सकता है. आपके करियर लाइफ में बाधा उत्पन्न हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं.
मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 11/14
धनु राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव-
शुक्र आपकी राशि से सातवें भाव में गोचर करेगा, इसके फलस्वरूप वैवाहिक जीवन में आनंद की प्राप्ति होगी. शादीशुदा ज़िंदगी में आनंद रहेगा. अपने पार्टनर की चाहत को पूरा करने के लिए कुछ ख़र्च भी कर सकते हैं. व्यावसायिक स्थिति सुधरेगी.
मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 12/14
मकर राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव-
शुक्र आपकी राशि से छठें भाव में गोचर करेगा. इस दौरान आपके काम में निपुणता आएगी और कड़ी मेहनत करने से लाभ की प्राप्ति होगी. ख़र्चों में वृद्धि होगी और कार्य स्थल पर किए गए प्रयास अनुकूल परिणाम देंगे. हालांकि बच्चों के साथ किसी प्रकार की अनबन हो सकती है.
मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 13/14
कुंभ राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव-
शुक्र ग्रह आपकी राशि से पांचवें भाव में गोचर करेगा. ये समय आपके लिए काफी प्रगतिशील साबित होगा. बेहतर अवसर मिलने पर आप अपनी वर्तमान नौकरी को बदलने का फैसला ले सकते हैं. इस दौरान आपकी लव लाइफ भी सुधरेगी. इसके साथ ही लव मैरिज के योग बन रहे हैं. आपकी आय में वृद्धि से बच्चों को लाभ मिल सकता है. छात्रों के लिए भी यह गोचर सकारात्मक प्रभाव लाएगा.

मिथुन राशि में गए शुक्र, जानें क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 14/14
मीन राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव-
शुक्र आपकी राशि से चौथे भाव में गोचर करेगा जिससे निजी जिंदगी में संतुलन आएगा. आप अपने अंदर खुशी का अनुभव करेंगे. कार्यस्थल पर आप उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिससे आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. इसके अलावा अचानक कोई सुखद समाचार मिल सकता है.
Advertisement
Advertisement