सुखों का प्रदाता और प्रेम बढ़ाने वाला शुक्र ग्रह 3 फरवरी को कुम्भ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा. शुक्र का यह गोचर सोमवार देर 02:13 बजे होगा. वैलेंटाइनड-डे से ठीक पहले शुक्र का यह गोचर कपल्स के लिए बेहद शुभ हो सकता है. वहीं, एक राशि ऐसी भी है जो सिंगल्स का भाग्य चमका सकती है. आइए जानते हैं शुक्र का यह गोचर वैलेंटाइन-डे से पहले सभी राशियों पर कैसा प्रभाव डालेगा.