scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

Shivratri 2018: शिवरात्रि 13 या 14 फरवरी को, जानें- तिथि और मुहूर्त

Shivratri 2018: शिवरात्रि 13 या 14 फरवरी को, जानें- तिथि और मुहूर्त
  • 1/9
Shivratri 2018: कहते हैं कि महाशिवरात्रि में किसी भी प्रहर अगर भोले बाबा की आराधना की जाए, तो मां पार्वती और भोले त्रिपुरारी दिल खोलकर कर भक्तों की कामनाएं पूरी करते हैं. महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है. यह भगवान शिव के पूजन का सबसे बड़ा पर्व भी है.
Shivratri 2018: शिवरात्रि 13 या 14 फरवरी को, जानें- तिथि और मुहूर्त
  • 2/9
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि को भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था.
Shivratri 2018: शिवरात्रि 13 या 14 फरवरी को, जानें- तिथि और मुहूर्त
  • 3/9
वर्ष 2018 में महाशिवरात्रि की तिथि को लेकर संशय है क्योंकि इस वर्ष फरवरी माह की 13 एवं 14 दोनों ही तारीखों में चतुर्दशी का संयोग बन रहा है. इस पवित्र त्योहार को दो दिन मनाने की स्थिति बन रही है. कुछ ज्योतिषी 13 फरवरी को मनाने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ 14 फरवरी को.
Advertisement
Shivratri 2018: शिवरात्रि 13 या 14 फरवरी को, जानें- तिथि और मुहूर्त
  • 4/9
आइए जानते हैं शिवरात्रि कब पड़ रही है और इस बार शुभ मुहूर्त क्या है...
Shivratri 2018: शिवरात्रि 13 या 14 फरवरी को, जानें- तिथि और मुहूर्त
  • 5/9
हिंदू पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. मान्यताओं के मुताबिक, इसी दिन शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. शास्त्रों की मानें तो महाशिवरात्रि त्रयोदशी युक्त चतुर्दशी को ही मनाई जानी चाहिए.
Shivratri 2018: शिवरात्रि 13 या 14 फरवरी को, जानें- तिथि और मुहूर्त
  • 6/9
 इस हिसाब से 13 फरवरी को ही महाशिवरात्रि मनाई जानी चाहिए. पंडित अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि काशी पञ्चाङ्ग के अनुसार, 13 और 14 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. इसमें महानिशीथ काल का मुहूर्त 13 फरवरी को रात्रि 12:15 से 01:06 मिनट तक रहेगा. सामान्यतः चतुर्दशी तिथि 13 फरवरी को रात्रि 10:22 से शुरू होकर 14 फरवरी को 12:17 तक रहेगी. अतः 14 को पूर्ण महानिशीथकाल उपलब्ध नहीं होगा. महा निशीथकाल में की गई शिव पूजा ही श्रेष्ठ मानी जाती है. हालांकि कांवड़ जल चढ़ाने और व्रत रखने के लिए 13 और 14 दोनों तारीखें शुभ हैं.
Shivratri 2018: शिवरात्रि 13 या 14 फरवरी को, जानें- तिथि और मुहूर्त
  • 7/9
पंचांग के अनुसार वर्ष 2018 में फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि 13 फरवरी को रात्रि 10 बजकर 22 मिनट से प्रारंभ हो रही है जो दिनांक 14 फरवरी को रात्रि 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगी. इसी कारण इस वर्ष यह तिथि दो रात्रियों तक रहेगा. इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 13 फरवरी को मनाया जाना ही शुभ होगा.
Shivratri 2018: शिवरात्रि 13 या 14 फरवरी को, जानें- तिथि और मुहूर्त
  • 8/9
महाशिवरात्रि मुहूर्त (नई दिल्ली) के लिए निशीथ काल पूजा मुहूर्त : 24:09:32 से 25:00:57 तक रहेगा. महाशिवरात्रि पारणा मुहूर्त : 07:01:40 से 15:23:47 तक
Shivratri 2018: शिवरात्रि 13 या 14 फरवरी को, जानें- तिथि और मुहूर्त
  • 9/9
कहा जा रहा है कि गौरीशंकर मंदिर और मारकण्डेश्वर मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में महाशिवरात्रि 13 फरवरी को मनाई जाएगी, जबकि अन्य मंदिरों में अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement