21 फरवरी को देश भर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. इस अवसर पर हम आपको बता रहे हैं भगवान शिव से जुड़े उन स्थलों के बारे में, जिनके साथ रोचक प्रसंग जुड़े हुए हैं. आज हम बात कर रहे हैं पौड़ीवाला के भगवान शिव के मंदिर की, जिसके बारे में मान्यता है कि अमरता पाने के लिए रावण ने यहां दूसरी पौड़ी का निर्माण किया था. यह जगह चंडीगढ़ से 70 किलोमीटर दूर तो नाहन से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
(Photo: lifeontravel.blogspot.com)