न्याय के देवता शनि 11 मई को मार्गी से वक्री होने जा रहा है. जब किसी ग्रह की चाल उल्टी होती है तो उसे वक्री कहा जाता है. वक्री होने के बाद शनि देव 29 सितंबर तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं. शनि की चाल बदलते ही सभी राशियों पर अच्छे-बुरे प्रभाव दिखने शुरू हो जाएंगे. वृषभ, सिंह, धनु और कुंभ राशि वालों के लिए ज्योतिषविद वक्री शनि को अशुभ मान रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि शनि की उल्टी चाल से आपकी पर कितना असर पड़ने वाला है.