शनि 24 जनवरी को धनु राशि से अपनी स्वराशि मकर में प्रवेश करेंगे. बड़े संयोग की बात है कि मौनी अमावस्या भी इसी दिन पड़ रही है. शनि और अमावस्या का रिश्ता बहुत पुराना है. ज्योतिषी की मानें तो करीब 150 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है. शनि का असर एक राशि में करीब ढाई साल तक रहता है. आइए आचार्य भूषण कौशल से जानते हैं यह शनि गोचर किन राशि के जातकों को मालामाल करेगा और किन्हें कंगाल बनाएगा.
2/26
मेष- मेष राशि में दशम स्थान पर शनि आएगा. ऐसे में इस राशि के जातकों को कठिन आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. रोजगार के क्षेत्र में भी बाधाएं आएंगी. अगर हाथ में धन आएगा भी तो खर्चे हद से ज्यादा बढ़ने लगेंगे.
3/26
वृषभ- शनि गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ होगा. अष्टम ढैय्या खत्म होगी. शनि के मकर राशि में आने से आपका भाग्योदय होना तय है. व्यापार में लाभ होगा और कर्जों से मुक्ति मिलेगी. साथ ही रिश्तेदारों के साथ आर्थिक लेन-देन भी बेहतर होगा.
Advertisement
4/26
मिथुन- इस राशि के जातकों पर शनि की अष्टम ढैय्या शुरू होगी, जिसका अशुभ फल मिलेगा. राहु पहले से परेशान कर रहा था और अब शनि भी मुश्किलें बढ़ाएगा. आपको न सिर्फ धन हानि होगी, बल्कि परिवार में कलह और सेहत में भी दिक्कतें आएंगी.
5/26
कर्क- शनि के सप्तम स्थान पर आने की वजह से वैवाहिक जीवन में रुकावटें पैदा होंगी. मंगल और शनि मिलकर आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ने का काम करेंगे. प्रॉपर्टी के मामले में निवेश करने से आपको बड़ा घाटा हो सकता है.
6/26
सिंह-
छठे भाव में शनि होने की वजह से रोग और शत्रु परेशानी खड़ी करेंगे. गुरु की कृपा से बिगड़े काम बनेंगे और धन लाभ के योग भी बनेंगे. यानी शनि के इस गोचर का आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर नहीं होगा.
7/26
कन्या- कन्या राशि में शनि पंचम स्थान पर होंगे. इससे संतान की शिक्षा और सेहत संबंधी स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा. हालांकि धन लाभ और भूमि वाहन के योग बन रहे हैं. ऐसे में मकान या प्रॉपर्टी में पैसा निवेश करना आपके लिए शुभ रहेगा.
8/26
तुला- तुला राशि पर शनि की चतुर्थ ढैय्या शुरू हो जाएगा. इस गोचर के बाद तुला राशि के जातकों के पास बड़े संघर्ष के बाद धन आएगा. बिजनेस में रुपया निवेश करने से धन की हानि हो सकती है. किसी भी मामले में पैसा फंसाने से पहले बहुत सतर्क रहना होगा.
9/26
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि से शनि की साढ़े साती खत्म हो रही है. इस राशि के लोगों को अब धन लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. धन, मकान और वाहन का सुख मिलेगा. कर्जों से मुक्त होंगे और सभी आर्थिक योजनाएं सफल होंगी. अपना मकान लेने के भी योग बन रहे हैं.
Advertisement
10/26
धनु राशि- धनु राशि के द्वितीय भाव में शनि बैठेगा. शनि की साढ़े साती का प्रभाव रहेगा. केतु पहले ही मुश्किलें बढ़ा रहा है. ऐसे में आय कम होगी और खर्च बढ़ेंगे. हालांकि शनि का रजत पाया होने की वजह से धन की बहुत ज्यादा समस्या नहीं होंगी.
11/26
मकर- कुंभ राशि पर शनि आकर बैठने वाला है. मकर राशि के जातकों को बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा. बनते कार्यों में विघ्न, मानसिक तनाव, दूर जाने के योग, रिश्तेदारों से विरोध, मुकदमा और केस-कचहरी की उलझने खड़ी होंगी.
12/26
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती शुरू होने वाली है. खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ेंगे और व्यवसायिक मामलों में भी झटका लग सकता है. मानसिक परेशानी और दुर्घटना से बचाव के उपाय करने होंगे. सड़क पर वाहन चलाते वक्त भी सावधानी बरतनी होगी.
13/26
मीन- मीन राशि के एकादश भाव में शनि के होने से सिर पर कर्ज का पहाड़ खड़ा हो सकता है. हद से ज्यादा खर्चों की वजह से रात कों नींद नहीं आएगी. स्त्री, संतान और सवारी के मामले में भी चिंता बढ़ेंगी. शनि का पाया सोने का होने की वजह से धन लाभ होगा, लेकिन सब खर्चों में चला जाएगा.
14/26
साल 2020 में होने वाले शनि के इस सबसे बड़े राशि परिवर्तन से बचने के लिए राशिनुसार कुछ उपाय करना उचित होगा. ये उपाय करने से आपकी राशि से शनि की साढ़े साती का असर कुछ कम हो सकता है.
15/26
मेष उपाय- 24 जनवरी को गोचर लगने के बाद मेष राशि के लोग हर शनिवार को चींटियों को आटा और चीन डालें. इसके अलावा महाराज दशरथ कृत नील शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए और शनिवार के दिन संध्या काल में पीपल वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
Advertisement
16/26
वृषभ उपाय- आप को विशेष रूप से उत्तम गुणवत्ता वाला नीलम रत्न शनिवार के दिन मध्यमा उंगली में पंचधातु अथवा अष्टधातु की अंगूठी में धारण करना चाहिए और शनि मंत्र का जाप करना चाहिए.
17/26
मिथुन उपाय- आपको शनिवार का व्रत रखना चाहिए या फिर शनि प्रदोष का व्रत भी आप रख सकते हैं. इसके अतिरिक्त शनिवार के दिन काले कपड़े पहनने से बचें.
18/26
कर्क उपाय- आपको प्रत्येक शनिवार को सरसों का तेल किसी लोहे अथवा मिट्टी के बर्तन में भरकर उसमें अपनी शक्ल देखकर छाया पात्र दान करना चाहिए तथा गरीबों की यथासंभव सहायता करनी चाहिए.
19/26
सिंह उपाय- आपको शनिवार के दिन साबुत काली उड़द का दान करना चाहिए और संभव हो तो पीपल वृक्ष के नीचे तिल के तेल का दीपक संध्या काल में जलाकर पीपल वृक्ष की सात परिक्रमा करनी चाहिए.
20/26
कन्या उपाय- आपको शनि प्रदोष का व्रत रखना चाहिए और शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. उसमें पांच दाने साबुत उड़द के डालकर रखने चाहिए.
21/26
तुला उपाय- आपको उत्तम गुणवत्ता वाला नीलम रत्न धारण करना चाहिए. यह रत्न पंचधातु अथवा अष्टधातु की अंगूठी में शनिवार के दिन मध्यमा उंगली में धारण करना उत्तम रहेगा. इसके अतिरिक्त आप कटहैला रत्न भी धारण कर सकते हैं.
Advertisement
22/26
वृश्चिक उपाय- आपको शनिवार के दिन चीटियों को आटा डालना चाहिए और किसी धार्मिक स्थल की साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से करना चाहिए.
23/26
धनु उपाय- आपको शनिवार के दिन किसी काले कपड़े अथवा काले धागे में धतूरे की जड़ धारण करनी चाहिए. इस जड़ को आप अपने गले अथवा बाज़ू में पहन सकते हैं. साथ ही हनुमान जी की उपासना करना परम लाभकारी रहेगा.
24/26
मकर उपाय- आपको शनिवार के दिन बिच्छू जड़ी धारण करना सर्वाधिक उपयुक्त रहेगा और यह जड़ी आप किसी काले कपड़े में लपेट कर या सिलकर अपनी बाजू या गले में पहन सकते हैं. इसके अतिरिक्त शनिदेव की आराधना भी करना बेहतर रहेगा.
25/26
कुंभ उपाय- आपको शनिवार से शुरू करके नियमित रूप से शनि देव के बीज मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का जाप करना चाहिए. शनिवार के दिन दिव्यांग जनों को भोजन कराना चाहिए.
26/26
मीन उपाय- आपको शनिवार के दिन शुभ शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए और शनिवार के ही दिन गरीबों को मुफ्त में दवाई वितरित करनी चाहिए.