scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ

सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 1/19
सावन का महीना भगवान शिव की उपासना के लिए विशेष है, जो कि शनिदेव के गुरु हैं. इस साल सावन में दो बार शनि प्रदोष का संयोग बन रहा है.  18 जुलाई और 1 अगस्त को शनि प्रदोष का संयोग है. इससे पहले साल 2010 में 7 अगस्त और 21 अगस्त को ऐसी परिस्थिति बनी थी. ज्योतिषविदों के अनुसार, यह संयोग कई राशियों के लिए बेहद शुभ है. वृषभ, मिथुन, धनु और मकर राशि में अनायास धन लाभ के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं शनि प्रदोष का यह संयोग किन राशि वालों को लाभ दे रहा है.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 2/19
मेष- मेष राशि वालों के लिए यह घड़ी काफी शुभ रहने वाली है. महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ेगा. नौकरी में परिवर्तन और पदोन्नति होगी. धन आसानी से मिलेगा. आर्थिक मामलों में थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. राशि में धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. आप अपनी वाणी द्वारा अपने जीवनसाथी को खुश कर पाएंगे.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 3/19
वृषभ- सावन में शनि प्रदोष का यह योग रोजगार में लाभ के अवसर पैदा करेगा. संतान प्राप्ति की समस्या हल होगी. फंसा हुआ धन मिल सकता है. हालांकि मानसिक चिंता आपको सताएगी, लेकिन वाणी और व्यवहार से सब ठीक कर सकेंगे. कोई बात मन में बेरूखी बनकर ना घर कर जाए, इस का ध्यान रखें.
Advertisement
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 4/19
मिथुन- मिथुन राशि वालो कों शनि प्रदोष मिले-जुले परिणाम देगा. सेहत की स्थिति ठीक रहेगी. वाहन का लाभ हो सकता है. संतान को लेकर चिंता हो सकती है. आपके प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की कड़वाहट ना आए, इस चीज का ध्यान रखें. वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखें.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 5/19
कर्क- शनि प्रदोष कर्क राशि वालों के लिए संघर्ष की स्थिति बना सकता है. आलस्य से भरा दिन होगा. परिवार में तनाव हो सकता है. धन खर्च पर ध्यान दें. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे. पार्टनर के साथ आनंददायक समय बिताएंगे.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 6/19
सिंह- इस दौरान सिंह राशि वालों को भी थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत होगी. यात्रा में सावधानी रखें. किसी पुरानी समस्या का हल निकल जाएगा. धन का खर्च बढ़ सकता है. जीवनसाथी और संतान के प्रति आपकी भावना बढ़ेगी. आपका ध्यान बढ़ेगा और उनके प्रति आपका प्रेम भी बढ़ेगा.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 7/19
कन्‍या- शनि प्रदोष का योग कन्या राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. विवाह के मामले हल होंगे. नई संपत्ति के क्रय करने का योग है. परिवार की समस्याएं हल होंगी. अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम पूर्वक समय बिताएंगे. वहीं, आपके नए विचारों को जीवनसाथी द्वारा सराहा जाएगा.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 8/19
तुला- सावन का शनि प्रदोष तुला राशि वालों को भी मिले-जुले परिणाम देगा. जिम्मेदारियां बढ़ी रहेंगी. रुके काम पूरे होंगे. रिश्ते का सहयोग मिलेगा. आपका पूरा ध्यान अपने परिवार के प्रति केंद्रित रहेगा. आपके जीवनसाथी के साथ आपकी घनिष्ठता बढ़ेगी.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 9/19
वृश्चिक- शनि प्रदोष में वृश्चिक राशि पर शनि भारी रहेंगे. परिवार में वाद-विवाद हो सकता है, नौकरी में काम का दबाव बढ़ेगा, अपनी योजना गोपनीय रखें. हालांकि लव लाइफ पर इसका कोई बुरा असर देखने को नहीं मिलेगा. इस समय को आप बेहद रोमांटिक तरीके से बिता पाएंगे.
Advertisement
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 10/19
धनु- नई जिम्मेदारियां और परिवर्तन का योग है. नौकरी में तरक्की होगी. धन खर्च पर नियंत्रण रखें. आपको किसी महिला के सहयोग द्वारा आर्थिक लाभ मिलेगा. अपनी वाणी द्वारा आप अपने जीवनसाथी को प्रसन्न करने में सक्षम रहेंगे.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 11/19
मकर- दिनभर दौड़ भाग करनी पड़ेगी. नौकरी में पद परिवर्तन होगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी. जीवनसाथी द्वारा आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा. आप पहले से कम तनावग्रस्त महसूस करेंगे.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 12/19
कुंभ- कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी. मुकदमों का निपटारा हो सकता है. खान-पान का ध्यान रखें. आपका आत्मविश्वास बहुत बढ़ेगा. आपका अपनी तरफ और अपने परिवार की तरफ ध्यान केंद्रित होगा.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 13/19
मीन- महत्वपूर्ण अवसर छूट सकता है, तनाव बना रहेगा, किसी मित्र की सहायता से लाभ होगा. आपको अपने परिवार द्वारा लाभ मिलेगा. अपने संबंधों में गहराई को अनुभव कर पाएंगे. आपके जीवनसाथी के साथ आपकी घनिष्ठता बढ़ेगी.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 14/19
जब प्रदोष व्रत शनिवार को पड़ता है तब उसे शनि प्रदोषम कहते हैं. सावन के महीने में यदि किसी राशि में शनि प्रदोष का नकारात्मक असर पड़ा रहा है तो उसे विशेष उपायों से दूर किया जा सकता है.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 15/19
ऐसे करें शनि के अशुभ प्रभाव को कम
जिस भी जातक की राशि में पर शनि का अशुभ प्रभाव है, उसे अपनी परेशानियों को  कम करने के लिए आज के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. आज शनि मंत्र का जाप करने से भी व्यक्ति के ऊपर शनि का अशुभ प्रभाव कम होता है.

मंत्र – ओम प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
Advertisement
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 16/19
नौकरी से संबंधित परेशनियों को ऐसे करें दूर
अगर किसी व्यक्ति के जीवन में नौकरी से संबंधित दिक्कतें आ रहीं हो, तो उसे शनि प्रदोष व्रत के दिन नाव के कील की अंगूठी पहननी चाहिए. साथ ही आज के दिन सुबह और शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ करना भी फलदायी रहेगा.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 17/19
अगर हैं शनि साढ़ेसाती से पीड़ित
जो लोग शनि की साढ़े साती से परेशान हैं, उन्हें आज के दिन शनि महाराज को तेल चढ़ाना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को तेल चढ़ाने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिल जाती है.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 18/19
दांपत्य जीवन की परेशानियां भी करें दूर
आज का दिन दांपत्य जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए भी बहुत अच्छा है. इस दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके दर्शन करें और उन्हें सिंदूर चढ़ाएं. इस दिन सुंदरकांड का पाठ करने से भी सभी परेशनियां दूर होती हैं, और दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.
सावन में 10 साल बाद शनि प्रदोष संयोग, इन 4 राशि वालों को धन लाभ
  • 19/19
करें व्यवसाय संबंधित दिक्कतें दूर
यदि आपके व्यवसाय में कोई दिक्कत आ रही है, तो आज के दिन भगवान शिव का अभिषेक करना बेहद फलदायी रहता है. इस दिन शनि स्त्रोत का पाठ करने से भी व्यवसाय से जुड़ी परेशनियां कम होती है.
Advertisement
Advertisement