सावन का महीना भगवान शिव की उपासना के लिए विशेष है, जो कि शनिदेव के गुरु हैं. इस साल सावन में दो बार शनि प्रदोष का संयोग बन रहा है. 18 जुलाई और 1 अगस्त को शनि प्रदोष का संयोग है. इससे पहले साल 2010 में 7 अगस्त और 21 अगस्त को ऐसी परिस्थिति बनी थी. ज्योतिषविदों के अनुसार, यह संयोग कई राशियों के लिए बेहद शुभ है. वृषभ, मिथुन, धनु और मकर राशि में अनायास धन लाभ के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं शनि प्रदोष का यह संयोग किन राशि वालों को लाभ दे रहा है.