जीवन में सुख-शांति के लिए शनि की कृपा होना बहुत जरूरी है. शनि की टेढ़ी नजर जिस किसी पर पड़ती है उस व्यक्ति का जीवन दुखों से भर जाता है. रुपयों की तंगी, घर में अशांति, असफलता और बीमारियों समेत कई संकट इंसान के सिर पर मंडराते रहते हैं. 2020 में कई राशियां शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित होंगी.