scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

इस एक राशि पर से खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी बड़ी राहत

इस एक राशि पर से खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी बड़ी राहत
  • 1/11
24 जनवरी को शनिदेव अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं. शनि महाराज अपनी खुद की राशि मकर राशि में चल जाएंगे. शनि के इस राशि परिवर्तन का एक राशि पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है. ज्योतिष प्रतीक भट्ट से जानते हैं कि शनि के गोचर से किस राशि को राहत मिलेगी और उस पर से साढ़े साती उतर जाएगी.
इस एक राशि पर से खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी बड़ी राहत
  • 2/11
24 जनवरी को शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही वृश्चिक राशि वालों की साढ़े साती खत्म होने जा रही है.  वृश्चिक राशि वालों के लिए एक सुखद समाचार है क्योंकि शनि की साढ़े साती की वजह से आप पिछले 7 सालों से बहुत परेशान रहे हैं.

इस एक राशि पर से खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी बड़ी राहत
  • 3/11
आपका संघर्ष सिर्फ शनि की साढ़े साती की ही वजह से नहीं था बल्कि कुछ और वजहें भी थीं जैसे कि आपकी राशि में राहु-केतु की स्थितियां और बृहस्पति का गोचर.

Advertisement
इस एक राशि पर से खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी बड़ी राहत
  • 4/11
इन सारी खराब स्थितियों की वजह से वृश्चिक राशि वालों को अब तक आपको सिर्फ नुकसान ही उठाना पड़ रहा था लेकिन अब आपके हालात बदलने वाले हैं.

इस एक राशि पर से खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी बड़ी राहत
  • 5/11
24 जनवरी से आप साढ़े साती मुक्त होने वाले हैं. आइए जानते हैं कि शनि के गोचर का वृश्चिक राशि वालों के जीवन पर किस तरह असर पड़ेगा.

इस एक राशि पर से खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी बड़ी राहत
  • 6/11
करियर और व्यवसाय- आपकी राशि और आपकी लग्न से शनिदेव महाराज तीसरे भाव में गए हैं. ज्योतिष के मुताबिक तीसरे भाव के शनि बहुत मजबूत होते हैं और बहुत लाभ देते हैं. अब तक आपको व्यवसाय और करियर से संबंधित यात्राएं करने में कई तरह की बाधा आती थी लेकिन अब आपकी सारी यात्राएं सफल होंगी.

इस एक राशि पर से खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी बड़ी राहत
  • 7/11
करियर और व्यवसाय में आपको नई तरक्की मिलेगी. दिमाग को सुकून मिलने वाली नौकरी मिलेगी. इसके अलावा आपके करियर में प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं. विदेशों की लाभकारी यात्राएं करेंगे. खासतौर से फरवरी से लेकर मई तक का समय आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. 2020 आपको बहुत कुछ देने वाला है.

इस एक राशि पर से खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी बड़ी राहत
  • 8/11
धन के मामलों में- वृश्चिक राशि के जो लोग बहुत समय से घर, गाड़ी या बंगला खरीदना चाह रहे थे, शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही उनकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी. इस राशि के लोगों की सारी अटके हुए मामले भी पूरे होंगे. रुका हुआ पैसा आएगा जिसे आप सही जगह निवेश करेंगे. आपके लिए स्थितियां लाभकारी होती दिख रही हैं.
इस एक राशि पर से खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी बड़ी राहत
  • 9/11
प्यार और वैवाहिक जीवन- प्यार के मामले में आपको सावधान रहने की जरूरत है. साथी के साथ अंहकार की वजह से टकराव हो सकता है और आप अति उत्साह का भी शिकार हो सकते हैं. विवाहित लोगों के जीवन में सबकुछ अच्छा रहने वाला है. पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा और आपके बीच प्रेम बढ़ेगा.
Advertisement
इस एक राशि पर से खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी बड़ी राहत
  • 10/11
सेहत के मामले में- आपका स्वास्थ्य हर तरीके से सही रहेगा. फेफड़े, पेट और मुंह से जुड़ी समस्याएं जो पिछले कई दिनों से बनीं हुईं थीं वो दूर होने वाली हैं. सेहत से जुड़ी ये सारी दिक्कतें ठीक हो जाएंगी और आप बेहतर महसूस करेंगे.

इस एक राशि पर से खत्म होगी शनि की साढ़े साती, मिलेगी बड़ी राहत
  • 11/11
उपाय- वृश्चिक राशि वाले 24 जनवरी को गोचर के बाद सरसों के तेल में काले तिल डालकर शनिदेव के आगे 7 बार शनि मंत्र पढ़ें और उनसे आगे बढ़ने की कामना करने के साथ उनका आशिर्वाद लें.
Advertisement
Advertisement