scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर

30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 1/14
शनि हर ढाई साल में अपनी राशि बदल देते हैं. इस प्रकार एक राशि में दोबारा लगभग 30 वर्ष में आ पाते हैं. शनि ने 24 जनवरी को करीब 12 बजे धनु से मकर राशि में प्रवेश किया. मकर शनि की ही मुख्य राशि मानी जाती है. इसलिए शनि का मकर राशि में जाना बेहद शुभ माना जा रहा है, जबकि तुला और कुंभ राशि की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आइए जानते हैं शनि के इस गोचर से साढ़े साती और ढैय्या का कैसा असर होगा और सभी राशियां इससे कितनी प्रभावित होंगी.
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 2/14
साढ़े साती और ढैय्या का असर-
शनि गोचर के बाद वृश्चिक राशि की साढ़े साती समाप्त हो गई है. मकर राशि पर साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो गया है. धनु राशि पर साढ़े साती का अंतिम चरण शुरू हो गया है. इसके अलावा कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो चुकी है. वृष और कन्या राशि की ढैय्या समाप्त हो चुकी है और मिथुन-तुला राशि की ढैय्या शुरू हो चुकी है.
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 3/14
मेष-
शनि के इस राशि परिवर्तन के बाद मेष राशि के जातकों को करियर में अच्छी सफलता मिलेगी. साथ ही संपत्ति और धन का अच्छा लाभ भी होगा.
Advertisement
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 4/14
वृष-
वृष राशि के जातक अब शनि की कृपा से आप हर समस्या से निकल जाएंगे. शनि की कृपा से ही आपको धन लंबे वक्त तक धन की कमी नहीं रहेगी.
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 5/14
मिथुन-
शनि के इस महागोचर के बाद करियर और एजुकेशन के मामले में तरक्की मिलेगी. साथ ही आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं. आय के स्रोत भी बढ़ सकते हैं.
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 6/14
कर्क-
शनि बहुत हद तक आपके जीवन को स्थिर करेंगे. आपके विवाह और कारोबार की स्थिति सुधरेगी. इस दौरान विवाह होने के भी योग बन रहे हैं.
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 7/14
सिंह-
सिंह राशि के लिए शनि का यह गोचर कई मामलों में समस्या खड़ी कर सकता है. शनि की वजह से आपके जीवन में संघर्ष बढ़ेगा. करियर के मामले में काफी मेहनत करनी पड़ेगी. संघर्ष करने पर लाभ मिल सकता है.
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 8/14
कन्या-
शनि की ढैय्या उतरने से आपकी स्थिति बेहतर होगी. बहुत हद तक शनि के कारण करियर और विवाह की स्थिति में सुधार होगा. फिर भी थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यक्ता है.
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 9/14
तुला-
धन के मामले में शनि की कृपा आप पर बरस सकती है. हालांकि स्वास्थ्य के मामले में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत से जुड़े मामलों पर खर्च भी दिक्कत दे सकता है.
Advertisement
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 10/14
वृश्चिक-
शनि के इस गोचर के बाद आप पूरे मन से मेहनत करेंगे. शनि आपके ऊपर धन और करियर के मामले में कृपा करेंगे.
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 11/14
धनु-
शनि का गोचर लगते धनु राशि के जातको का अच्छा समय शुरू हो सकती है. धनु राशि के जातकों के लिए यह गोचर बेहद शुभ होगा. इस दौरान शुभ सूचना मिल सकती है. धन लाभ के योग भी बन रहे हैं.
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 12/14
मकर-
शनि आपके लिए कुछ मामलों में कृपा करेंगे. विशेषकर धन के लिहाज से ये गोचर आपके लिए फलदायी होगा. लेकिन करियर के निर्णयों में सावधानी रखनी होगी.
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 13/14
कुम्भ-
शनि आपके जीवन में बड़े परिवर्तन कराने को तैयार हैं. शनि का यह गोचर इस राशि के जातकों के लिए बेहद अशुभ माना जा रहा है. विदेश से और दूर के स्थान से लाभ की स्थितियां बनेंगी. शनि के इस गोचर में कुंभ राशि की मुश्किलें थोड़ा ज्यादा हो सकती हैं. दाम्पत्य जीवन का ख्याल रखें. दूसरों का बोझ अपने सर पर न लें.
30 साल बाद शनि की घर वापसी, इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 14/14
मीन-
शनि धन और करियर के मामले में आपके ऊपर कृपा करेंगे. शनि की वजह से कुछ बदलाव होंगे, जो लाभकारी रहेंगे. लंबे समय से रुके महत्वपूर्ण काम इस गोचर के बाद बन जाएंगे. परिवार की समस्याएं हल होंगी.
Advertisement
Advertisement