शनि, शुक्र और बृहस्पति ग्रह 11 से 13 मई के बीच वक्री हो गए हैं, यानी इन ग्रहों की चाल अब उल्टी हो चुकी है. राहु-केतु जैसे छाया ग्रहों की चाल हमेशा उल्टी ही रहती है. अब 18 जून को बुध ग्रह मार्गी से वक्री अवस्था में लौट रहे हैं. ऐसे में कुल नौ ग्रहों में से छह ग्रह वक्री हो जाएंगे और इनकी उल्टी चाल अगले 34 दिन सभी राशियों को प्रभावित करेगी. खासतौर से मेष, वृषभ, कन्या, कुंभ और मीन राशि के जातकों को इस दौरान बहुत ज्यादा संभलकर रहना होगा. आइए ज्योतिषविद से जानते हैं कि एक साथ छह ग्रहों की उल्टी चाल से किन राशियों में उठा-पटक रहेगी.