सावन के महीने की शुरुआत हो गई है और आज सावन का पहला सोमवार है. हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान शिव की कृपा पाने का महीना माना जाता है. सावन के महीने में शिव भक्त अपनी विशेष मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सोमवार का व्रत रखते हैं. पुराणों में कहा गया है कि अन्य दिनों के अपेक्षा सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से उसका कई गुना लाभ व्यक्ति को मिलता है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त इस महीने शिवलिंग पर फूल और प्रसाद चढ़ाते हैं. आइए जानते हैं कि किन 7 चीजों से शिवलिंग का अभिषेक करने पर भोलेबाबा जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.