दाम्पत्य जीवन सुखद बनाने के लिए शयनकक्ष में करें ये उपाय-
- शयन कक्ष का रंग या तो हल्का गुलाबी रखें या हल्का हरा रखें. ऐसा करने से शुभ फल मिलता है.
-कभी भी शयन कक्ष में गाढे रंग जैसे काले नीले लाल रंग का प्रयोग न करें.
- सोने से पहले अपने कमरे में देसी कपूर एक बार जरूर जलाएं. ऐसा कुछ दिन लगातार करते रहे.
- सोते समय हमेशा अपना सिरहाना दक्षिण दिशा की तरफ रखें.