scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ

राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 1/15
रक्षाबंधन का त्योहार 3 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन सावन का आखिरी सोमवार होने की वजह से रक्षाबंधन का महत्व बहुत बढ़ गया है. ये रक्षाबंधन बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और आयुष्मान दीर्घायु का शुभ संयोग भी बन रहा है. कहा जाता है कि रक्षाबंधन के दिन बहन को आशीर्वाद के रूप में उपहार देने से भाई के सुख समृद्धि में भी वृद्धि होती है.
राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 2/15
ज्योतिर्विद भूषण कौशल से जानते हैं कि इस रक्षाबंधन में किस राशि के लोगों को अपनी बहन को क्या उपहार देना चाहिए और इस दिन बहन को अपने भाई को कौन सा टीका लगाना चाहिए.
राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 3/15
मेष- बहन मेष राशिवाले भाई को एक गुड़ का टुकड़ा जरूर खिलाएं और भाई गिफ्ट के रूप में कोई भी किचन का सामान दे. बर्तन या तांबे का कोई पात्र दें. इससे भाई के काम, व्यापार और धन में वृद्धि होगी.

Advertisement
राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 4/15
वृषभ- अगर आपके भाई की राशि वृषभ है तो उन्हें दही का तिलक लगाएं. भाई को बर्फी खिलाएं. भाई शीशे का कोई सेट बहन को गिफ्ट में दें.

राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 5/15
मिथुन- भाई को दही और दूर्वा का तिलक लगाएं और भाई अपनी बहन को चांदी का कोई सामान दें. इससे भाई के धनधान्य में भी वृद्धि होगी.

राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 6/15
कर्क- जिन भाई की राशि कर्क है उन्हें सफेद चंदन का तिलक लगाएं. भाई अपनी बहन को सफेद वस्त्र गिफ्ट करें.

राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 7/15
सिंह- इस राशि के भाई को लाल सिंदूर का तिलक लगाएं और लाल रंग की राखी बाधें. भाई अपनी बहन को घड़ी गिफ्ट करें.

राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 8/15
कन्या- कन्या राशिवाले भाई को सफेद चंदन का तिलक लगाएं. इस राशि के भाई अपनी बहन को लाल वस्त्र गिफ्ट करें.

राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 9/15
तुला- तुला राशि के लोगों को दही और चंदन का तिलक लगाएं. भाई अपनी बहन को गिफ्ट के रूप में परफ्यूम दें.

Advertisement
राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 10/15
वृश्चिक- बहन अपने भाई को शहद और लाल सिंदूर का तिलक लगाएं. भाई अपनी बहन को किचन का सामान गिफ्ट करें.

राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 11/15
धनु- हल्दी और सिंदूर का तिलक लगाएं. अगर भाई अपनी बहन को सोने का कोई सामान दे सकें तो बहुत अच्छा रहेगा.

राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 12/15
मकर- अगर आपके भाई की राशि मकर है तो उन्हें चंदन का तिलक लगाएं. बहन को गिफ्ट में काला वस्त्र या चांदी का कोई जेवर दें.

राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 13/15
कुंभ- दही में काले तिल डालकर तिलक लगाएं. भाई अपनी बहन को मोबाइल गिफ्ट करें.

राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 14/15
मीन- मीन राशि वाले भाई को दही और हल्दी का तिलक लगाएं. भाई आशीर्वाद के रूप में बहन को कोई किताब गिफ्ट करें.

राशिनुसार ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, मिलेगा सर्वार्थ सिद्धि योग का महालाभ
  • 15/15
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

राखी बांधने के समय भद्रा नहीं होनी चाहिए. कहते हैं कि रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांध दी थी इसलिए रावण का विनाश हो गया. 3 अगस्त को भद्रा सुबह 9 बजकर 29 मिनट तक है. राखी का त्योहार सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा. दोपहर को 1 बजकर 35 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 35 मिनट तक बहुत ही अच्छा समय है.  इसके बाद शाम को 7 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9.30 के बीच में बहुत अच्छा मुहूर्त है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement