राखी की थाली एक प्रकार की पूजा थाली भी होती है, जिससे भाई की आरती उतारी जाती है और टीका किया जाता है. राखी की थाली को बहुत शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में पूजा और राखी की थाली का खास महत्व है. इसलिए राखी के लिए हमेशा नई थाली का ही प्रयोग करना चाहिए. अगर घर में नई थाली नहीं है तो पुरानी मगर साफ-सुथरी थाली का इस्तेमाल कर सकते हैं.