scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

क्या हैं काले धागे से जुड़ी मान्यताएं? कलाई पर मोदी भी बांधते हैं धागा

क्या हैं काले धागे से जुड़ी मान्यताएं? कलाई पर मोदी भी बांधते हैं धागा
  • 1/4
आजकल लोगों में काला धागा बांधने का चलन बढ़ता जा रहा है. हिंदू मान्यता के अनुसार काला धागा पहनने से व्यक्ति हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा से बच जाता है. शायद तभी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हाथ में काला धागा पहने हुए दिखाई देते हैं. रंगों का हमारे जीवन पर खासा प्रभाव होता है. अगर रंग शुभ हो तो उससे भाग्य उदय होता है. लेकिन अगर वही रंग अगर किसी व्यक्त‍ि के लिए अशुभ है तो वह उसके लिए दुर्भाग्य का कारण भी बन सकता है. हमारे स्वास्थ्य, चिंतन, आचार-विचार आदि पर रंगों का गहरा प्रभाव पड़ता है.

क्या हैं काले धागे से जुड़ी मान्यताएं? कलाई पर मोदी भी बांधते हैं धागा
  • 2/4
हिंदू मान्यता के अनुसार काला धागा शनि और राहु से संबंधित माना गया है. इसका संबंध भैरो से भी माना जाता है. काले रंग के धागों का प्रयोग बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए किया जाता है.

क्या हैं काले धागे से जुड़ी मान्यताएं? कलाई पर मोदी भी बांधते हैं धागा
  • 3/4
कलाई पर धागा बांधने के लिए आपको शनिवार का दिन चुनना चाहिेए. काला धागा सीधे हाथ की कलाई में बांधने से शरीर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. लाख प्रयास के बाद भी न बनने वाले काम बनने लगते हैं और सफलता के दरवाजे भी खुल जाते हैं.

(Twitter Image)
Advertisement
क्या हैं काले धागे से जुड़ी मान्यताएं? कलाई पर मोदी भी बांधते हैं धागा
  • 4/4
अगर आप काला धागा घर के दरवाजे पर बांधते हैं या काला टिका लगाते हैं तो ऐसा करते समय आप अपने घर को बुरी शक्तियों के प्रभाव से बचा सकते हैं. धागे को तिजोरी पर बांधने से वो कभी खाली नहीं रहती और धन में भी वृद्धि होती है.
Advertisement
Advertisement