मोदी ने यहां तुलाभारम की रस्म भी पूरी की. इस रस्म के दौरान मोदी को पवित्र तुलाभारम बैठाया गया. धानमंत्री तराजू के एक पलड़े पर बैठे और दूसरे पर कमल के फूल रखे गए. तराजू संतुलित होने के बाद दूसरे पलड़े में रखे कमल दान कर दिए गए. दो महीने पहले, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी यह अनुष्ठान किया था.
photo credit: ANI