scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी

2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 1/13
रंगों का हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. नए साल में आप अगर अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो सही रंग का चयन करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि साल 2019 में राशि अनुसार कौन सा रंग आपके लिए कितना शुभ साबित होगा.

2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 2/13
मेष- (21 मार्च - 19 अप्रैल)

साल 2019 में मेष राशि के लोगों के लिए गुलाबी रंग सबसे ज्यादा शुभ रहेगा. गुलाबी रंग प्रेम का प्रतीक होता है. गुलाबी रंग के अलावा इस राशि के लोगों के लिए लाल रंग भी शुभ रहेगा. लाल रंग ऊर्जा और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. इस रंग के कपड़े पहनने से आप में भी एनर्जी बनी रहेगी. लेकिन गहरे रंग जैसे ब्राउन और ब्लैक रंग पहनने से बचें. ये रंग आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.

2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 3/13
वृषभ- (20 अप्रैल- 20 मई)

नए साल में हरा रंग वृषभ राशि के लिए शुभ रहेगा. आप अगर अपने गुड लक को बनाए रखना चाहते हैं, तो हरे रंग के कपड़े पहनें. हरा रंग आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. इसका लाभ उठाने के लिए कपड़ों के अलावा किसी न किसी चीज में हरे रंग का उपयोग करें. पीले रंग से थोड़ी दूरी बनाकर ही रखें.

Advertisement
2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 4/13
मिथुन- (21 मई- 20 जून)

मिथुन राशि के लोगों के लिए साल 2019 में नीला रंग सबसे ज्यादा शुभ रहेगा. इस राशि के लोग अगर नीले रंग का इस्तेमाल करेंगे, तो इन लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. साथ ही नीले रंग के अलग-अलग शेड्स के इस्तेमाल से जीवन में शांति बनी रहेगी, तनाव दूर होगा और खुशियां आपके जीवन में दस्तक देंगी.

2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 5/13
 कर्क (21 जून- 22 जुलाई)

नए साल में कर्क राशि के लोगों के लिए लाल रंग सबसे ज्यादा लकी रहेगा. लाल रंग के इस्तेमाल से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. साथ ही करियर में भी तरक्की मिलेगी. लेकिन नए साल में जितना हो सके हरे और नारंगी रंग से दूर रहने की कोशिश करें.
2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 6/13
सिंह (23 जुलाई- 22 अगस्त)

पीला रंग सिंह राशि के लोगों के लिए बेहद लकी रहेगा. इसके अलावा गोल्डन, लाल, हरा आपके जीवन में गुड लक लेकर आएगा. पीला और गोल्डन रंग सिंह राशि के पुरुषों में अधिक कॉन्फिडेंस और ऊर्जा प्रदान करेगा.

2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 7/13
कन्या (23 अगस्त- 22 सितंबर)

साल 2019 में कन्या राशि के लोगों के लिए पर्पल रंग लकी होगा. पर्पल, वाइन रेड और मजेंटा रंगों में कन्या राशि के लोगों के लिए कुछ गुड लक छुपा हुआ है. इन रंगों को किसी न किसी रूप में अपने जीवन का हिस्सा बनाने से प्रोफेशनल और निजी जीवन पर अच्छा और सकारात्मक प्रभाव होगा. लेकिन काले और हरे रंग से दूर रहें.
2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 8/13
तुला (23 सितंबर- 22 अक्टूबर)

नए साल में तुला राशि के लोगों का लकी रंग नेवी ब्लू है. इस रंग के साथ सी-ग्रीन, पिंक और मरून रंग भी लकी रहेंगे. इंटरव्यू या खास मौके पर इन रंगों के कपड़े पहनने से आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है. नारंगी और पीले रंग से दूरी बनाकर रखना इस राशि के लोगों के लिए बेहतर होगा.

2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 9/13
वृश्चिक (23 अक्टूबर- 21 नवंबर)

साल 2019 वृश्चिक राशि के लोगों के लिए कई प्रकार से शुभ होगा. नए साल में काले रंग के कपड़े पहनने या काला रंग किसी रूप में इस्तेमाल करने से भाग्य पूरा-पूरा साथ देगा. हालांकि, कई लोग काले रंग को अशुभ मानते हैं, लेकिन काला रंग ताकत, पावर और गंभीरता को दर्शाता है. काले रंग के इस्तेमाल से इस राशि के लोग भी खुद को ताकतवर महसूस करेंगे. नए साल में हरे और पीले रंग के इस्तेमाल से बचें.
Advertisement
2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 10/13
धनु- (22 नवंबर-21 दिसंबर)

नए साल में हरे रंग के किसी भी शेड की चीजों को अपने पास रखने से साल 2019 में सफलता मिलेगी. न्योन रंग का हैंड बैग लेने और हरे रंग की टाई पहनना बेहद शुभ रहेगा. इसके साथ ही लाल रंग का इस्तेमाल आपकी लव लाइफ के लिए बहुत अच्छा साबित होगा. हालांकि, नीला, पीला रंग इस्तेमाल करने से बचें.

2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 11/13
मकर (22 दिसंबर- 19 जनवरी)

हल्का नीला और सी-ग्रीन मकर राशि के लोगों के लकी रहेगा. इनके अलावा सफेद रंग भी मकर राशि के लोगों के लिए लकी रहेगा. आप चाहे तो सफेद रंग की टी-शर्ट पहनकर अपने भाग्य को अपने साथ रख सकते हैं. वहीं, लाल और डार्क ग्रीन रंग आपके लिए अशुभ होगा.

2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 12/13
कुंभ (20 जनवरी- 18 फरवरी)

कुंभ राशि के लोगों के लिए नए साल में नारंगी रंग सबसे ज्यादा शुभ साबित होगा. सी- ग्रीन भी प्रोफेशनल और निजी जीवन में खुशहाली लेकर आएगा. लाल रंग से थोड़ा दूर रहने की कोशिश करें, क्योंकि लाल रंग के इस्तेमाल से आपके जीवन में बैलेंस बिगड़ सकता है.
2019 में राशि के अनुसार ये रंग रहेंगे आपके लिए लकी
  • 13/13
मीन (19 फरवरी- 20 मार्च)

पीला और हरा रंग मीन राशि के लोगों के लिए लकी रहेगा. हरा रंग शांति का प्रतीक माना जाता है. नए साल में ये रंग आपके निजी जीवन और करियर में सफलता के कई अवसर लेकर आएगा. इस राशि के लोग साल 2019 में ग्रे और ब्राउन रंग इस्तेमाल करने से बचें.

Advertisement
Advertisement