15 जनवरी यानी आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य की विशेष पूजा-आराधना से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. संक्राति के दिन किया गया दान लक्ष्मी की कृपा बनकर बरसता है. मकर संक्रांति को दान, पुण्य और देवताओं का दिन कहा जाता है.
2/14
आइए पंडित पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं कि मकर संक्रांति के दिन राशि के अनुसार आपको क्या दान करना चाहिए.
3/14
मेष- मेष राशि वाले लोग मकर संक्रांति के दिन तिल, गुड़ और मूंगफली का दान करें. ऐसा करने से उनकी जिंदगी में तनाव कम होता है और धन का लाभ होता है. सुबह के समय यह दान करें.
Advertisement
4/14
वृषभ- इस राशि वाले लोग सफेद गर्म कपड़े, खिचड़ी और तेल का दान करें. ऐसा करना उनके लिए स्वास्थ्य में अच्छा परिवर्तन लेकर आएगा और साथ ही साथ घर मे खुशी का माहौल होगा. यह दान दोपहर 12:00 बजे तक करें.
5/14
मिथुन- राशि वाले सभी लोग की चावल की खिचड़ी, कंबल, गुड़ या मूंगफली और हरे वस्त्रों का दान करें. ऐसा करना उनके लिए धन की कमी को दूर करेगा. यह दान सुबह 9:00 बजे तक करें.
6/14
कर्क- कर्क राशि वाले लोग सफेद कपड़ा, साबुत चावल, चांदी की कोई वस्तु, फल, सफेद मिठाई और रेवड़ी दान करें. ऐसा करने से उनकी मानसिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. सुबह 7:00 बजे तक यह दान करें.
7/14
सिंह- इस राशि वाले सभी लोग गुड़ की गजक/ मूंगफली, तांबे के बर्तन, लाल कपड़ा, लाल चंदन और गुड़ जरूरतमंद लोगों को दान करें. ऐसा करने से सिंह राशि वाले लोगों की सेहत में सुधार होगा और नौकरी व्यापार में शुभ परिणाम मिलेगा. सुबह 8:00 बजे तक यह दान करें.
8/14
कन्या- इस राशि वाले सभी लोग मकर सक्रांति पर हरे कपड़े, साबुत मूंग, हरी सब्जियां, मूंगफली और खिचड़ी दान करें. यह दान किसी किन्नर को भी दे सकते हैं. इससे कन्या राशि वाले सभी लोगों का रुका हुआ धन मिलेगा यह दान दोपहर 12 बजे तक करें.
9/14
तुला- तुला राशि वाले सभी लोगों को सफेद मिष्ठान्न, गुलाबी कपड़े, मिश्री, खिचड़ी, फल और गुलाब का इत्र किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना चाहिए. ऐसा करने से उनके दांपत्य जीवन में मधुरता आती है. यह दान सुबह 10:00 बजे तक करें.
Advertisement
10/14
वृश्चिक- इस राशि वाले सभी लोग लाल कपड़ा, लाल मसूर की दाल, खिचड़ी, रेवड़ी, गुड़ की गजक और तेल का दान करें. ऐसा करने से उनके परिवार के वाद-विवाद खत्म होंगे. यह दान सुबह 8:00 बजे तक करें.
11/14
धनु- इस राशि वाले सभी लोग चने की दाल, साबुत हल्दी, पीला कपड़ा, केसर, पीतल के बर्तन, पीले फल और खिचड़ी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें. ऐसा करने से उनकी नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी. यह दान सुबह 9:00 बजे तक करें.
12/14
मकर- इस राशि के लोग चावल की खिचड़ी, बेसन के लड्डू, सरसों का तेल, काला तिल, उड़द, छतरी का दान किसी जरूरतमंद को करें. ऐसा करने से उनके व्यापार में लाभ होगा. यह दान सुबह 11:00 बजे तक करें.
13/14
कुंभ- कुंभ राशि वाले सभी लोग उड़द की दाल की खिचड़ी, काला कपड़ा, काला तिल, काला उड़द, सरसों का तेल और इमरती का दान किसी जरूरतमंद को करें. ऐसा करने से उनके स्वास्थ्य में लाभ होगा और प्रॉपर्टी के विवाद खत्म होंगे. यह दान सुबह 7 बजे तक करें.
14/14
मीन- इस राशि वाले सभी लोग पीला रेशमी कपड़ा, चने की दाल, पीले मीठे चावल, तिल, पीली मिठाई, खिचड़ी और ऊनी कपड़े किसी जरूरतमंद को दान करें. ऐसा करने से उनके इंटरव्यू में आ रही दिक्कत खत्म होगी. यह दान दोपहर 12:00 बजे तक करें.