भगवान सूर्यनारायण जब धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब मकर संक्रांति मनाई जाती है. वैसे तो सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं, लेकिन मकर राशि में सूर्य का प्रवेश विशेष फलदायी हो जाता है. इसलिए मकर संक्रांति पर स्नान, ध्यान और दान का विशेष महत्व है. पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करने से बहुत लाभ मिलता है. मकर संक्रांति पर जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, मूंगफली, गजक, खिचड़ी आदि का दान किया जाता है. मकर संक्रांति से ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं. इसलिए मकर संक्रांति पर उतरैनी पर्व भी मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है मकर संक्रांति पर सूर्यनारायण अपने पुत्र शनि से मिलने स्वयं उनके घर आते हैं, इसलिए मकर संक्रांति के रूप में यह पर्व मनाया जाता है. राशि अनुसार सूर्य को जल दें और राशि अनुसार ही स्नान करने से बहुत लाभ होता है.
मेष राशि- मेष राशि वाले लोग सूर्य नारायण को जल में लाल फूल, लाल चंदन और तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. इससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. स्नान के जल में तिल डालकर स्नान करने से आपसी मतभेद खत्म होंगे.
वृषभ राशि- वृषभ राशि वाले लोग सूर्य नारायण को जल में सफेद चंदन, सफेद फूल और तिल डालकर अर्घ्य दें. इससे आपका रूका हुआ धन मिलेगा. अपने स्नान के जल में दो बूंद गुलाब जल डालकर स्नान करें. इससे मित्रों से लाभ मिलने लगेगा.
मिथुन राशि- मिथुन राशि वाले लोग सूर्य नारायण को जल में हरी दूर्वा और लाल चंदन मिलाकर अर्घ्य दें. ऐसा करने से घर में अन्न और धन की बरकत होगी. अपने स्नान के जल में काले तिल मिलाकर स्नान करें. ऐसा करने से भाई बहनों में सम्बन्ध ठीक होगा.
कर्क राशि- कर्क राशि वाले लोग सूर्य नारायण को जल में कच्चा दूध, चावल, रोली मिलाकरअर्घ्य दें. ऐसा करने से उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा. अपने स्नान के जल में केसर मिलाकर स्नान करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.
सिंह राशि- सिंह राशि वाले लोग सूर्य नारायण को जल में रोली, लाल चंदन और गुड़ मिलाकर अर्घ्य दें. ऐसा करने से उनकी नौकरी की परेशानियां खत्म हो जाएंगी. अपने स्नान के जल में दो बूंद कच्चा दूध मिलाकर स्नान करने से धन की कमी दूर होगी.
कन्या राशि- कन्या राशि वाले लोग सूर्य नारायण को जल में दूर्वा, कुमकुम और गुड़ डालकर अर्घ्य दें. ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आएगी. स्नान के जल में एक बूंद देसी घी डालकर स्नान करें, इससे स्वास्थ्य की समस्या दूर होगी.
तुला राशि- तुला राशि वाले सूर्य नारायण को जल में सफेद चंदन, सफेद फूल और मिश्री मिलाकर अर्घ्य दें. ऐसा करने से उनके व्यापार में लाभ होगा और मित्रों से वाद-विवाद खत्म होंगे.
स्नान के जल में दो बूंद गंगाजल डालकर स्नान करें, इसे हर कार्य में तेजी आएगी.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले सभी लोग सूर्य नारायण को जल में कुमकुम, लाल फूल और गुड़ डालकर अर्घ्य दें. ऐसा करने से प्रॉपर्टी के विवाद खत्म होंगे. स्नान के जल में एक चुटकी सेंधा नमक मिलाकर स्नान करें. इससे शरीर निरोगी होगा.
धनु राशि- धनु राशि वाले सभी लोग सूर्य नारायण को जल में केसर, पीले फूल, गुड़ और तिल डालकर अर्घ्य दें. ऐसा करने से खोया हुआ मान-सम्मान वापस मिलेगा. स्नान के जल में दो चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें. इससे नौकरी और व्यवसाय में लाभ मिलेगा.
मकर राशि- मकर राशि वाले सभी लोग सूर्य नारायण को जल में तिल, गुड़ और लाल फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. ऐसा करने से परिवार की बीमारी खत्म होगी. अपने स्नान के जल में सफेद चंदन मिलाकर स्नान करें. सभी पारिवारिक कलह क्लेश खत्म हो जाएंगे.
कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले सभी लोग सूर्य नारायण को जल में तिल, दो चुटकी हल्दी और मिश्री डालकर अर्घ्य दें. ऐसा करने से आपके शत्रु आपसे मित्रता करने लगेंगे. अपने स्नान के जल में एक चम्मच गंगाजल मिलाकर स्नान करें. आपके मन की इच्छा अवश्य पूरी होगी.
मीन राशि- मीन राशि वाले सभी लोग सूर्य नारायण को जल में दो चुटकी हल्दी, केसर, गुड़ और पीले फूल डालकर अर्घ्य दें. ऐसा करने से मान सम्मान में वृद्धि होगी. अपने स्नान के जल में दो चुटकी हल्दी डालकर स्नान करने से विवाह में होने वाली परेशानी खत्म हो जाएंगी.