महाशिवरात्रि का त्योहार इस वर्ष बेहद खास माना जा रहा है. ज्योतिर्विद भूषण कौशल के मुताबिक महाशिवरात्रि पर 117 साल बाद ग्रहों का दुर्लभ योग बना रहा है. इस दिन चंद्रमा और शनि के मकर राशि में साथ होने से विष योग बनेगा. ये विष योग आपके जीवन में कई तरह के संकट लेकर आ सकता है. मेष, मिथुन, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए ये ज्यादा कष्टकारी होगा. साथ ही शनि अपनी स्वराशि मकर में और शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में होगा. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर बन रहे इस विषयोग का सभी राशियों पर कैसा असर होगा.