scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर

महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 1/24
महाशिवरात्रि का त्योहार इस वर्ष बेहद खास माना जा रहा है. ज्योतिर्विद भूषण कौशल के मुताबिक महाशिवरात्रि पर 117 साल बाद ग्रहों का दुर्लभ योग बना रहा है. इस दिन चंद्रमा और शनि के मकर राशि में साथ होने से विष योग बनेगा. ये विष योग आपके जीवन में कई तरह के संकट लेकर आ सकता है. मेष, मिथुन, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए ये ज्यादा कष्टकारी होगा. साथ ही शनि अपनी स्वराशि मकर में और शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में होगा. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर बन रहे इस विषयोग का सभी राशियों पर कैसा असर होगा.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 2/24
मेष-
शुक्र-शनि जैसे ग्रहों का ऐसा दुर्लभ संयोग मेष राशि के जातकों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. साथ ही धन की हानि भी हो सकती है. इस दौरान किसी अंजान शख्स को धन उधार देने की गलती न करें. हालांकि पारिवारिक समस्याएं दूर होंगी. गृह क्लेश और वाद-विवाद खत्म होंगे.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 3/24
वृष-
वृषभ राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि पर होने वाला विषयोग आपके लिए लाभकारी रहेगा. इस दौरान संपत्ति खरीदने का योग हैं. साथ ही मित्रों का सहयोग मिलेगा. अचानक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए भी यह शुभ समय है.
Advertisement
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 4/24
मिथुन-
मिथुन राशि के जातकों को ग्रहों की ऐसी युति में सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान न सिर्फ काम का बोझ बढ़ेगा, बल्कि मानसिक तनाव से भी काम में रुकावटें आएंगी. नौकरी ना बदलें और किसी भी व्यकित को धन उधार देने की गलती न करें.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 5/24
कर्क-
कर्क राशि के जातकों पर इस दिन महादेव की कृपा बनी रहेगी जो उनके रास्ते में आने वाली रुकावटों को दूर करेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी से मतभेद खत्म होगा. कारोबार में थोड़ा व्यस्त जरूर रहेंगे, लेकिन धन लाभ के योग भी बन रहे हैं.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 6/24
सिंह-
सिंह राशि के जातकों को भी इस दौरान कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. नौकरी में बड़ा बदलाव होने की संभावनाएं हैं. सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव होगा. हालांकि धन खर्च होने के योग हैं तो थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत होगी.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 7/24
कन्या-
कन्या राशि के जातकों लिए भी महाशिवरात्रि का त्योहार खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है.  विवाह की समस्या खत्म होंगी. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. घर में किसी सदस्य की सेहत खराब हो सकती है. परिजनों की देखभाल करें.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 8/24
तुला-
तुला राशि के जातकों के लिए भी ग्रहों की ऐसी युति फलदायी रहने वाली है. तुला राशि में नया मकान या प्रॉपर्टी खरीदने का योग है. साथ ही नौकरी में तरक्की होगी. यात्रा के भी योग हैं. परिवार में शांति बनाए रखने से लाभ की स्थिति पैदा होंगी.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 9/24
वृश्चिक-
वृश्चिक राशि के जो लोग कुछ समय से परेशान चल रहे थे, उनकी तमाम दिक्कतें दूर होने वाली हैं. आपकी सेहत में भी सुधार होगा और धन लाभ भी हो सकता है. उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता. पार्टनर के साथ वाद-विवाद सुलझाने के लिए भी ये अच्छा समय है.
Advertisement
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 10/24
धनु-
धनु राशि के लोग महाशिवरात्रि पर बन रहे विषयोग के दौरान संभलकर रहें. इनका दिन आलस्य से भरा रहेगा. संतान के कारण चिंता होगी. घर पर अचानक मेहमानों के आने का योग है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को उधार देने से बचें और प्रॉपर्टी में निवेश करने का भी ये उचित समय नहीं है.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 11/24
मकर-
मकर राशि वालों के लिए भी महाशिवरात्रि का त्योहार शुभ और फलदायी रहने वाला है. नौकरी प्राप्ति में मुश्किलें खत्म होंगी. जीवनसाथी से मतभेद खत्म होगा. घरवालों के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर आ रहा है.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 12/24
कुंभ-
कुंभ राशि के जातकों को ये विषयोग नुकसान दे सकता है. इस दौरान आपके किसी छिपे हुए राज से पर्दा उठ सकता है. सेहत खराब होने के भी योग हैं. व्यापार में नुकसान हो सकता है. रुपये-पैसे की तंगी भी आपको घेर सकती है. 
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 13/24
मीन-
मीन राशि के जातकों के लिए ग्रहों की ऐसी स्थिति मिली-जुली रहने वाली है. किसी भी मामले में निवेश करने से बचें. नौकरी का अवसर जरूर मिलेगा, लेकिन सतर्कता के साथ ही अंतिम फैसला लें. घर की सफाई पर ध्यान दें.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 14/24
चंद्रमा और शनि की युति के परिणामस्वरूप शनि चंद्रमा का विष योग बनता है तो ऐसे में चंद्रमा और शनि के इस दोष को शांत करने के लिये निम्न उपाय करने चाहिए.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 15/24
1. पीपल के पेड़ में अनेक देवी-देवताओं का वास माना जाता है. ऐसे में विष योग दूर करने के लिए पीपल के पेड़े के नीचे नारियल को सात बार सिर से वारकर फोड़ना चाहिए. बाद में इसका प्रसाद दूसरे लोगों में बांट दें.
Advertisement
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 16/24
2. शनि देव को प्रसन्न कर विष योग से बचा जा सकता है. सरसों के तेल में काली उड़द व काले तिल डालकर उसका दिया जलाना चाहिए. साथ ही शनिदेव के बीज मंत्र ॐ शं शनैश्चरायै नम: का जाप करते रहें.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 17/24
3. शनि धाम में गुड़, गुड़ से बनी रेवड़ी, तिल के लड्डू आदि का प्रसाद चढ़ाएं और लोगों में बांटें. यह भी विष योग के विषाक्त प्रभावों को कम करने का कारगर उपाय माना जाता है.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 18/24
4. विष योग से मुक्त होने के लिए पानी से भरे घड़े का शनि या हनुमान मंदिर में दान करने से भी संकट टल सकता है.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 19/24
5. भगवान शिव शंकर के मंदिर में रूद्राभिषेक करवाने से भी विष योग का प्रभाव कम हो सकता है.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 20/24
6. विष योग के संकट से मुक्त होने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहें. रूद्राक्ष माला से इस मंत्र का जाप किया जाए तो विषयोग के प्रभाव से बचा सकता है.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 21/24
7. भगवान बजरंग बली हनुमान जिन्हें संकच मोचन भी कहा जाता है इनकी पूजा से भी विष योग से बचा जा सकता है. इसके लिए किसी भी हनुमान मंदिर में घी का दीपक जलाएं.
Advertisement
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 22/24
8. इसके अलावा हनुमान को याद करते हुए कम से कम 49 पाठ सुंदरकांड के किए या करवाए जाएं तो विषयोग को निष्प्रभावी किया जा सकता है.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 23/24
9. हनुमान जी को शुद्ध घी व सिंदूर बहुत प्रिय माने जाते हैं अत: मान्यता है कि घी व सिंदूर का चोला चढ़ाकर हनुमत प्रतिमा के दाएं पैर के सिंदूर को मस्तक पर धारण किया जाये तो विष योग जैसे हर कष्ट से बचा जा सकता है.
महाशिवरात्रि: शनि-चंद्रमा बना रहे विषयोग, 4 राशियों पर असर
  • 24/24
10. मांस और मदिरा से दूर रहकर माता या माता समान महिला की सेवा करें.
Advertisement
Advertisement