मतगणना का दिन 23 मई राजनीतिज्ञों के लिए पांच साल में आने वाला सबसे महत्वपूर्ण दिन है. नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल जैसे दिग्गजों का आगामी भविष्य इस दिन पर निर्भर रहने वाला है. साथ ही, देश और देशवासियों का भविष्य 23 मई, गुरुवार को कैसा रहने वाला है, बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य डॉ अरुणेश कुमार शर्मा.