यहां गौरतलब है कि राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, गुजरात सहित कई राज्य से श्रद्धालु कैला देवी के वार्षिक लक्खी मेले में पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु कैलादेवी में ही रुककर चैत्र नवरात्र पर पूजा पाठ करते है. आज नव संवत्सर के अवसर पर सुबह से ही कैलादेवी मंदिर के पट खुलने के साथ दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ रही है. नवरात्रों के दौरान कैलादेवी मंदिर सहित जिले भर में जगह जगह मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 9 दिनों तक कैलादेवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और पूजा पाठ का आयोजन होगा.