सच्चा प्रेम पाने के ज्योतिषीय योग क्या हैं?
- कुंडली में शुक्र को प्रेम का कारक ग्रह और कुंडली के पांचवें भाव को प्यार का भाव माना जाता है
- कुंडली मे पंचम भाव का स्वामी पंचमेश और सप्तम भाव के स्वामी सप्तमेश की युति हो और शुभ ग्रहों से दृष्ट हो तो प्रेम विवाह के प्रबल योग बनते है
- इसलिए सच्चे प्रेम के लिए कुंडली के पंचम भाव और उसके स्वामी से संबंधित उपाय जरूर करने चाहिए
- कुंडली का सातवां भाव विवाह के लिए होता है इसलिए सातवें भाव के स्वामी और सातवें भाव में बैठे हुए ग्रहों के उपाय और उनकी शांति जरूर करानी चाहिए