scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत

राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत
  • 1/12
मेष राशि- इस राशि के लोग पहले धन बचाते हैं. फिर एक साथ कपड़ों और आभूषणों पर खर्च करते हैं. धन की बचत के लिए बुधवार को हरे फल या सब्जी का दान करें.
राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत
  • 2/12
वृष राशि- इस राशि के लोग धनवान तो होते हैं. पर बचत करने में बहुत विश्वास नहीं रखते, अक्सर जेब खाली रहती है. सलाह लेकर ओपल या हीरा धारण करने से लाभ होता है.
राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत
  • 3/12
मिथुन राशि- इस राशि के लोग आम तौर पर मध्यम धन की स्थिति में रहते हैं. काम भर का पैसा बचा ले जाते हैं, और चैन से जीवन जीते हैं.  मंगलवार को लाल फल का दान करने से लाभ होगा
Advertisement
राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत
  • 4/12
कर्क राशि- धन के मामले में खूब भाग्यवान होते हैं. पर बचत इनके लिए काफी मुश्किल होती है. बचत हो न हो , धन आता रहता है. सलाह लेकर पीला पुखराज पहनना अच्छा रहता है.
राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत
  • 5/12

सिंह राशि- धन के मामले में काफी मुश्किलें आती रहती हैं. परन्तु अपने अच्छे धन के मैनेजमेंट और बचत के कारण ये ठीक से जीवन जी पाते हैं. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करना लाभदायक होता है.

राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत
  • 6/12
कन्या राशि- इनका जीवन ही धन कमाना और बचाना है. ये कभी कभी इतने ज्यादा धन के चक्कर में पड़ जाते हैं कि रिश्ते बिखर से जाते हैं. बचत और रिश्तों के लिए शनि देव की उपासना लाभकारी होगी.
राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत
  • 7/12
तुला राशि- इनके पास जब धन आता है तो बचत करते ही नहीं. बाद में मुश्किलें बढ़ जाने पर तमाम उपाय और योजनाएं बनाते हैं. बृहस्पतिवार को केले का दान करना लाभकारी होगा.
राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत
  • 8/12
वृश्चिक राशि- धन तो बड़ी मुश्किल से ही आ पाता है पर जितने समय तक इनके पास धन रहता है, उतने समय इनको खर्च से कोई नहीं रोक सकता. इनका जीवनसाथी आमतौर पर इनके धन और खर्च को नियंत्रित करता है. नित्य प्रातः हनुमान चालीसा के पाठ से खूब लाभ होता है.

राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत
  • 9/12
धनु राशि- धन पर्याप्त कमाते हैं, और सही बचत भी कर पाते हैं. पर कभी कभी सारी बचत बीमारियों में खर्च हो जाती है.
माँ लक्ष्मी की उपासना से धन का आगमन और बचत दोनों ठीक रहती है.
Advertisement
राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत
  • 10/12
मकर राशि- धन कमाना और बचाना इनको खूब आता है. परन्तु हमेशा कमी की बातें करेंगे और धन का प्रयोग नहीं करेंगे.
धन का दान भी करें अन्यथा आपकी बचत काम नहीं आएगी.
राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत
  • 11/12
कुम्भ राशि- न तो ये धन कमाने की परवाह करते हैं , और न बचाने की. फिर भी धन को लेकर इनको ज्यादा मुश्किल नहीं आती. दान ज्यादा ही करते हैं, इसलिए कभी कभी जेब बिलकुल खाली हो जाती है. बचत के लिए शिव जी की उपासना लाभकारी होगी.
राशि अनुसार जानें, कैसे करें धन की बचत
  • 12/12
मीन राशि- इनके पास धन आता जाता रहता है. जब तक जिन्दगी में कोई बड़ा झटका नहीं लगता, तब तक धन की बचत की परवाह नहीं करते. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करने से धन की बचत की समस्या दूर हो जाती है.
Advertisement
Advertisement