शादी के बाद लोगों की सबसे ज्यादा उत्सुकता इस बात को जानने में रहती है कि उनके कितने बच्चे होंगे. इस बात के लिए लोग हस्त रेखा का भी सहारा लेते हैं. ज्योतिष में भी राशि के आधार पर इससे जुड़ी गड़नाएं की जाती हैं. राशि के मुताबिक़ कितने बच्चे होने की मान्यताएं हैं? आइए इसके बारे में जानें...
मेष राशि के जातकों के सितारे इसी ओर इशारा करते हैं कि उनके कई बच्चे होंगे. आपकी राशि के हिसाब से आपके तीन या चार बच्चे होने की संभावना दिख रही है. आप थोड़े से इंपल्सिव हैं और पैरंट्सहुड आपको बहुत ही प्यारा लगेगा. आप अपने बच्चे को दुलार करते नहीं थकेंगे.
वृष राशि की महिलाओं के दो बच्चे हो सकते हैं. चूंकि आपके अंदर धैर्य है और
बच्चे के लालन-पोषण आप बहुत ही बेहतरीन तरीके से करेंगी. इसमें कोई शक
नहीं कि मां बनना आपके लिए खूबसूरत अनुभव होगा और आप इसे खूब एन्जॉय करेंगी.
मिथुन राशि जोड़े की राशि है और इसीलिए ज्योतिषी आपके लिए जुड़वा बच्चों की भविष्यवाणी करते हैं.
कर्क राशि- ज्योतिष के मुताबिक, इस राशि की महिलाओं को दो बच्चे होंगे
लेकिन उनके बीच लंबा अंतराल होगा. चूंकि इस राशि के जातकों को सभी राशियों
की मां कहा जाता है तो स्वाभाविक है कि इनके अंदर मातृत्व भावना हावी
रहेगी.
सिंह- ज्योतिष के मुताबिक, इस राशि की महिलाओं के दो या चार बच्चे पैदा होंगे. इस राशि की लड़कियां मल्टी टास्किंग में बेहतरीन होती है इसीलिए इनके लिए चार बच्चों को भी संभालना मुश्किल काम नहीं होगा. ये अपने बच्चों के लिए अपनी पर्सनल चॉइस और स्वतंत्रता को भी छोड़ सकती हैं.
कन्या राशि- सितारे कहते हैं कि आपकी केवल एक संतान होगी. कन्या राशि की लड़कियों को हर बात पर बहुत ज्यादा चिंता करने की आदत होती है इसलिए इनके लिए सिंगल चाइल्ड ही बहुत है.
तुला- तुला राशि की महिलाएं जिंदगी में संतुलन पसंद करती है. ज्योतिष के मुताबिक, इनके बच्चों की संख्या भी इवेन नंबर में ही होगी यानी ये 2,4 या 6 हो सकती है.
वृश्चिक राशि- अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो आप बच्चों की पूरी फौज को भी पसंद करेंगी. सितारे कहते हैं कि इस राशि की लड़कियां कई बच्चों की मां की भूमिका भी बहुत बेहतरीन ढंग से निभा सकती है. हालांकि इन्हें थोड़ा गर्म मिजाज वाला कहा जाता है लेकिन इसके बावजूद ये अपने सारे बच्चों पर खूब प्यार लुटाएंगी.
धनु-आपके सितारे इशारा करते हैं कि आप या तो एक बच्चे में ही खुश रहेंगी या फिर बिना बच्चों के भी. इस राशि की महिलाएं सबसे ज्यादा कूल होती हैं लेकिन साथ ही एडवेंचरस भी इसलिए इनके लिए एक जगह पर रुकना थोड़ा मुश्किल होता है. मां की भूमिका निभाने में इन्हें संघर्ष करना पड़ता है.
मकर-
मकर राशि एक ऐसी राशि है जो सब कुछ कर सकती है. ज्योतिष के मुताबिक, इस राशि की महिलाओं को तीन बच्चों को पालने और एक साथ घर-गृहस्थी संभालने में कोई दिक्कत नहीं होती है.
कुंभ-
कुंभ राशि की महिलाएं धनु राशि की तरह ही होती हैं. इन्हें भी एडवेंचर पसंद होता है. इनके अंदर बचपना होता है जिसकी वजह से इनके लिए मां की भूमिका निभाना थोड़ा मुश्किल लगता है. ज्योतिष के मुताबिक, इनके लिए सिंगल चाइल्ड ही सबसे बेस्ट है.
मीन-
मीन राशि की लड़कियां बच्चों के मामले में सबको पीछे छोड़ सकती हैं. सितारों के मुताबिक, इस राशि की लड़कियां 5 बच्चों के साथ भी बेहद खुश रहेंगी. ये बहुत ही ज्यादा भावुक होती है और अपने बच्चों की परवरिश बहुत ही बेहतर ढंग से करती हैं.
(नोट- यह ज्योतिष पर आधारित विश्लेषण है, जरूरी नहीं कि यह शब्दश: लागू होता हो)