scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

तो क्या 3 साल बाद फिर धरती पर लौटेंगे साईं? जानें कितने हैं अवतार

तो क्या 3 साल बाद फिर धरती पर लौटेंगे साईं? जानें कितने हैं अवतार
  • 1/8
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से साईं जन्मभूमि पाथरी शहर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा के बाद विवाद बढ़ गया है. कुछ श्रद्धालु पाथरी को साईं बाबा की जन्मभूमि मानते हैं, जबकि शिरडी के लोगों का कहना है कि साईं बाबा की जन्मभूमि अज्ञात है. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद रविवार को शिरडी बंद का ऐलान किया है. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि साईं ने कभी अपने जन्म और धर्म का जिक्र नहीं किया था.
तो क्या 3 साल बाद फिर धरती पर लौटेंगे साईं? जानें कितने हैं अवतार
  • 2/8
हिंदू और मुस्लिम समुदाय समेत कई अन्य धर्मों के लोग शिरडी के साईं बाबा में आस्था रखते हैं. साईं बाबा के चमत्कारों का असर लोगों के जेहन में आज भी इस कदर जिंदा है कि लोग उनके अवतारों में भी उतना ही विश्वास रखते हैं. साईं बाबा के अलग-अलग अवतारों की मान्यताएं श्रद्धालुओं में आज भी बरकरार है.
तो क्या 3 साल बाद फिर धरती पर लौटेंगे साईं? जानें कितने हैं अवतार
  • 3/8
शिरडी के साईं बाबा-
महाराष्ट्र में शिरडी के साईं बाबा का इतिहास सबसे पुराना है. ऐसी मान्यताएं हैं कि शिरडी के साईं बाबा का जन्म 1838 से 1842 के बीच हुआ था. वो एक फकीर और साधू जैसी जिंदगी जीते थे. शिरडी में आने के बाद ही उन्हें साईं नाम दिया गया. शिरडी की पुरानी मुस्जिदों और मंदिरों में रहने वाले साईं के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते थे.
Advertisement
तो क्या 3 साल बाद फिर धरती पर लौटेंगे साईं? जानें कितने हैं अवतार
  • 4/8
साईं 16 साल की उम्र में शिरडी आए थे और चिरसमाधि में लीन होने तक इसी जगह रहे थे. 1918 में उन्होंने अपनी देह का त्याग कर दिया था. देह त्यागने के बाद श्रद्दालु ऐसा कहने लगे कि साईं एक बच्चे के रूप में 8 साल बाद फिर लौटेंगे.
तो क्या 3 साल बाद फिर धरती पर लौटेंगे साईं? जानें कितने हैं अवतार
  • 5/8
सत्य साईं बाबा-
साईं बाबा की मृत्यु के ठीक 8 साल बाद सत्य साईं बाबा का जन्म हुआ. सत्य साईं बाबा को शिरडी के साईं बाबा का ही अवतार माना जाता है. सत्य साईं का जन्म आंध्र प्रदेश के पुट्टुपार्थी में 1926 में हुआ था.
तो क्या 3 साल बाद फिर धरती पर लौटेंगे साईं? जानें कितने हैं अवतार
  • 6/8
सत्य साईं को 13 साल की उम्र में श्रद्धालुओं ने पहली बार साईंं के रूप में स्वीकार किया. बॉलीवुड जगत से लेकर खेल जगत के कई बड़े सितारे उनकी आराधना करते थे. अपने चमत्कारों से श्रद्दालुओं को अभिभूत करने वाले सत्य साईं बाबा की साल 2011 में मृत्यु हो गई.
तो क्या 3 साल बाद फिर धरती पर लौटेंगे साईं? जानें कितने हैं अवतार
  • 7/8
प्रेमा साईं बाबा-
सत्य साईं बाबा की मृत्य के बाद ऐसी भविष्यवाणी होने लगी कि साईं बाबा एक बार फिर धरती पर अवतरित होंगे. साईं के अगले अवतार को प्रेमा साईं बाबा कहा जाएगा जिनका जन्म कर्नाटक के किसी जिले में होगा.
तो क्या 3 साल बाद फिर धरती पर लौटेंगे साईं? जानें कितने हैं अवतार
  • 8/8
इतना ही नहीं, भविष्यवाणी में प्रेमा साईं बाबा के जन्म का समय भी निश्चित किया गया है. ऐसी मान्यताएं हैं कि प्रेमा साईं बाबा 2023 से 2025 के बीच धरती पर लौटेंगे. यही साईं बाबा का आखिरी अवतार होगा.
Advertisement
Advertisement