महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से साईं जन्मभूमि पाथरी शहर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा के बाद विवाद बढ़ गया है. कुछ श्रद्धालु पाथरी को साईं बाबा की जन्मभूमि मानते हैं, जबकि शिरडी के लोगों का कहना है कि साईं बाबा की जन्मभूमि अज्ञात है. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद रविवार को शिरडी बंद का ऐलान किया है. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि साईं ने कभी अपने जन्म और धर्म का जिक्र नहीं किया था.