scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान

होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 1/16
हिंदू धर्म में होलाष्टक के समय को शुभ नहीं माना जाता है. होलाष्टक की शुरुआत फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से लेकर फाल्गुन की पूर्णिमा तक रहती है. साथ ही फाल्गुन की पूर्णिमा पर ही होलिका दहन किया जाता है.  होलाष्टक 9 मार्च को होलिका दहन के दिन खत्म होगा.
होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 2/16
होलाष्टक में कोई भी शुभ कार्य या मांगलिक कार्यक्रम नहीं किए जाते हैं. होलाष्टक में कुछ राशियों की उत्तेजनाएं बढ़ जाती हैं. इस उत्तेजना की वजह से उनसे कुछ ऐसे काम हो जाते हैं जिनसे उनकी समस्याएं बढ़ जाती हैं.
होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 3/16
ऐसे में पंडित सूरज मिश्रा से जानते हैं कि इस होलाष्टक पर किस राशि वालें को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

Advertisement
होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 4/16
कर्क- होलाष्टक खत्म होने तक कर्क राशि वालों को खास सावधानी बरतनी पड़ेगी. कर्क राशि वाले इस दौरान किसी की वजह से तनाव में आ सकते हैं जिससे विवाद और हाथापाई की भी स्थिति बन सकती है. कुछ कानूनी समस्या भी आ सकती है.

होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 5/16
कर्क राशि के लोगों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. किसी से तनाव की स्थिति में उस जगह से हट जाना आपके लिए बेहतर होगा. पेट से संबंधित कोई समस्या हो सकती है.

होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 6/16
उपाय- मन की शांति के लिए आप भगवान शिव को जल अर्पित कर सकते हैं. होलाष्टक का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है इसलिए इस दौरान आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करें. इन 8 दिनों में बाहर का खाना खाने से बचें.
होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 7/16
सिंह- सिंह राशि वालों को भी होलाष्टक के समय बहुत सावधानी से रहना होगा. इन राशि के जातकों को किसी तरह का संक्रमण होने की संभावना ज्यादा है. शुगर और ब्लड प्रेशर भी  बढ़ सकता है. आर्थिक समस्या भी आ सकती है. अचानक से खर्चों में बढ़ोतरी होने से परेशान रहेंगे. धन चोरी की भी संभावनाएं हैं.
होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 8/16
उपाय- इस समय आप योगा करें, आपके लिए ये बहुत उत्तम होगा. भगवान शंकर को दही अर्पित करें. मां का विशेष ख्याल रखें. मातृ सेवा करें, इससे आप पर आने वाले सारे क्लेश दूर हो जाएंगे.

होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 9/16
कुंभ- कुंभ राशि वालों को होलाष्टक के मध्य में परेशानी बढ़ सकती है. पारिवारिक समस्याओं के कारण अनायास यात्रा करनी पड़ सकती है. इस दौरान कहीं बेवजह आने-जाने से बचें क्योंकि चोट लगने की भी संभावना है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें, गति को नियंत्रण में रखें. मांसपेशियों की थोड़ी समस्या हो सकती है. यात्रा करने से बचें.
Advertisement
होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 10/16
उपाय- इन समस्याओं से बचने के लिए सरसों या सरसों का तेल दान करें. जरूरतमंद बच्चों को भोजन कराएं. इससे आप पर आने वाली समस्याएं और क्लेश दूर रहेंगे. किसी बीमार व्यक्ति को कुछ धन दान में दें.
होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 11/16
मान्यता है कि होलाष्टक की शुरुआत वाले दिन ही शिव जी ने कामदेव को भस्म कर दिया था. इस काल में हर दिन अलग-अलग ग्रह उग्र रूप में होते हैं. इसलिए होलाष्टक में शुभ कार्य नहीं करते हैं लेकिन जन्म और मृत्यु के बाद किए जाने वाले कार्य कर सकते हैं. जानते हैं कि होलाष्टक में कौन से काम नहीं करने चाहिए.
होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 12/16
होलाष्टक के 8 दिन किसी भी मांगलिक शुभ कार्य को करने के लिए शुभ नहीं होता है. इस दौरान शादी, भूमि पूजन, गृह प्रवेश, मांगलिक कार्य, कोई भी नया व्यवसाय या नया काम शुरू करने से बचना चाहिए.
होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 13/16
शास्त्रों के अनुसार, होलाष्टक शुरू होने के साथ ही 16 संस्कार जैसे नामकरण संस्कार, जनेऊ संस्कार, गृह प्रवेश, विवाह संस्कार जैसे शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है.
होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 14/16
मान्यताओं के अनुसार, जिस क्षेत्र में होलिका दहन के लिए एक पेड़ की शाखा काट कर उसे जमीन पर लगाते हैं, उस क्षेत्र में होलिका दहन तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.

होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 15/16
होलाष्टक की पौराणिक मान्यता

मान्यता है कि होली के पहले के आठ दिनों यानी अष्टमी से लेकर पूर्णिमा तक विष्णु भक्त प्रहलाद को काफी यातनाएं दी गई थीं. प्रहलाद को फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी को ही हिरण्यकश्यप ने बंदी बना लिया था. प्रहलाद को जान से मारने के लिए तरह-तरह की यातनाएं दी गईं. लेकिन प्रह्लाद विष्णु भक्ति के कारण भयभीत नहीं हुए और विष्णु कृपा से हर बार बच गए.


Advertisement
होलाष्टक में इन राशि वालों को हो सकता है नुकसान
  • 16/16
अपने भाई हिरण्यकश्यप की परेशानी देख उसकी बहन होलिका आईं. होलिका को ब्रह्मा ने अग्नि से ना जलने का वरदान दिया था. यातनाओं से भरे उन आठ दिनों को ही अशुभ मानने की परंपरा बन गई. भक्त की भक्ति से प्रसन्न होकर नृसिंह भगवान प्रकट हुए और प्रहलाद की रक्षा कर हिरण्यकश्यप का वध किया. तभी से भक्त पर आए इस संकट के कारण इन आठ दिनों को होलाष्टक के रूप में मनाया जाता है. होलाष्टक के दौरान शुभ कार्य वर्जित होते हैं.
Advertisement
Advertisement