सिंह- इस वक्री गोचर का असर आपके छठे भाव में है. शत्रु खत्म होंगे, बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और जीवन में सकारात्मकता आएगी. नई नौकरी मिलने के संकेत मिल रहे हैं. धन लाभ होगा, खासतौर से पुराना दिया हुआ कर्ज वापस मिल जाएगा और अगर आपने कर्ज लिया था तो उसे आसानी से चुका सकेंगे. कुल मिलाकर धन के लिहाज से ये समय आपके लिए बहुत अच्छा है. घर में किसी की तबियत खराब हो सकती है, उस पर ध्यान रखें. धन खर्च पर ध्यान रखें. बृहस्पतिवार के दिन साधु और ब्राम्हणों को दान करें.