कुत्ते की सेवा कैसे करें ?
- आम तौर पर कुत्ते को शनिवार को रोटी खिलाने के लिए कहा जाता है.
- माना जाता है कि इससे शनि , राहु और केतु की बाधाएं समाप्त होती हैं.
- कुत्ते के रंग से ग्रह से कोई विशेष सम्बन्ध नहीं होता , किसी भी कुत्ते को रोटी खिलाने से बाधाएं समाप्त होती हैं.
- अगर कुंडली में बाधाओं या दुर्घटनाओं के योग हों तो हर शाम को कुत्ते को रोटी खिलाने से दुर्घटनाएं टलती हैं, बाधा समाप्त होती हैं.
- अगर आपने घर में कुत्ता पाला हुआ है तो उसके प्रति लापरवाही न करें,नहीं तो ग्रह आपके प्रतिकूल हो सकते हैं.
(Pixabay Image)