scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

पशु पक्षियों से जुड़े ये उपाय करने से दूर होंगी समस्याएं, जानें कैसे

पशु पक्षियों से जुड़े ये उपाय करने से दूर होंगी समस्याएं, जानें कैसे
  • 1/6
आपने अक्सर कुंडली में किसी ग्रह के खराब होने पर पंडित जी को पक्षियों को बाजरा या अनाज के दाने डालने के लिए कहते सुना होगा. दरअसल बुध के कमजोर होने पर पक्षियों को अनाज खिलाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिक्षा,एकग्रता और संतान की समस्या के मामले में पक्षियों को दाना डालना बेहतरीन परिणाम देता है. घर की छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने से घर में समृद्धि आती है. साथ ही घर का क्लेश समाप्त होता है.आइए जानते हैं किस पशु-पक्षी को क्या खिलाने से मिलता है क्या लाभ.
(Pixabay Image)
पशु पक्षियों से जुड़े ये उपाय करने से दूर होंगी समस्याएं, जानें कैसे
  • 2/6
पक्षियों की सेवा कैसे करें ?
- आम तौर पर पक्षियों को बाजरा या अनाज के दाने डालने की परंपरा है.
- बुध के कमजोर होने पर पक्षियों को अनाज खिलाया जाता है.
- पक्षियों को आम तौर पर सुबह के समय या दोपहर के समय दाना डालना चाहिए.
- शिक्षा,एकग्रता और संतान की समस्या के मामले में पक्षियों को दाना डालना बेहतरीन परिणाम देता है.
- घर की छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने से घर में समृद्धि आती है. साथ ही घर का क्लेश समाप्त होता है.
(Pixabay Image)
पशु पक्षियों से जुड़े ये उपाय करने से दूर होंगी समस्याएं, जानें कैसे
  • 3/6
गाय की सेवा कैसे करें ?
- गाय को हरा चारा, केला या आटे का पेड़ा खिलाने को कहा जाता है.
- बृहस्पति को मजबूत करने के लिए गाय को केला या आटा खिलाना अच्छा होता है.
- वैसे गाय की सेवा करने से निश्चित रूप से नवग्रहों की कृपा प्राप्त होती है.
- जिन लोगों को संतान न हो रही हो अथवा संपत्ति का लाभ भी नहीं मिल रहा हो तो ऐसे लोगों को गाय को कुछ न कुछ जरूर खिलाना चाहिए.
- महीने में एक बार गाय के पंचगव्य का सेवन करने से आयु की रक्षा होती है.
(Pixabay Image)
Advertisement
पशु पक्षियों से जुड़े ये उपाय करने से दूर होंगी समस्याएं, जानें कैसे
  • 4/6
सांप की सेवा कैसे करें ?
- आम तौर पर सांप को दूध पिलाने की परंपरा हमारे यहां पाई जाती है.
- नाग पंचमी में विशेष रूप से साँपों को दूध पिलाया जाता है.
- अगर वास्तविक सांप न हो तो शिवलिंग के ऊपर के सांप को भी दूध अर्पित कर सकते हैं.
- अगर कुंडली में राहु चन्द्र का योग हो तो ऐसे शिवलिंग पर , जिस पर सांप हो, जल चढाने से लाभ होता है.
(Pixabay Image)
पशु पक्षियों से जुड़े ये उपाय करने से दूर होंगी समस्याएं, जानें कैसे
  • 5/6
मछली की सेवा कैसे करें ?
- मछली को आटे की गोलियां या चारा डाला जाता है.
- जब कुंडली में धन की प्राप्ति की समस्या हो और धन कमाने में बाधा आ रही हो, या बहुत कर्जे हो गए हों तो मछलीयों को चारा डालना अच्छा होता है.
- मछलियों को या तो बिलकुल सुबह चारा डालें या बिलकुल शाम को सूर्यास्त के बाद.
- घर में रखे गए एक्वेरियम में मछलीयों को चारा डालने पर यह परिणाम प्राप्त नहीं होगा.
- मछलियों को अगर शुक्रवार के दिन आटे की गोलियां खिलाईं जाएं तो धन का अभाव नहीं होता.
(Pixabay Image)
पशु पक्षियों से जुड़े ये उपाय करने से दूर होंगी समस्याएं, जानें कैसे
  • 6/6
कुत्ते की सेवा कैसे करें ?
- आम तौर पर कुत्ते को शनिवार को रोटी खिलाने के लिए कहा जाता है.
- माना जाता है कि इससे शनि , राहु और केतु की बाधाएं समाप्त होती हैं.
- कुत्ते के रंग से ग्रह से कोई विशेष सम्बन्ध नहीं होता , किसी भी कुत्ते को रोटी खिलाने से बाधाएं समाप्त होती हैं.
- अगर कुंडली में बाधाओं या दुर्घटनाओं के योग हों तो हर शाम को कुत्ते को रोटी खिलाने से दुर्घटनाएं टलती हैं, बाधा समाप्त होती हैं.
- अगर आपने घर में कुत्ता पाला हुआ है तो उसके प्रति लापरवाही न करें,नहीं तो ग्रह आपके प्रतिकूल हो सकते हैं.
(Pixabay Image)
Advertisement
Advertisement