करीब तीन लाख हीरे, 22 किलो सोना-चांदी से बप्पा का श्रृंगार, देखें PHOTOS
सुमित कुमार/aajtak.in
03 सितंबर 2019,
अपडेटेड 4:44 PM IST
1/5
हीरों की नगरी सूरत में गणपति बप्पा के आगमन के साथ ही एक बार फिर रौनक लौट आई है. सूरत के महिधरपुरा इलाके में गणपति बप्पा का खास श्रृंगार किया गया है. गणपति के लिए यहां लाखों हीरों और कई किलो सोने-चांदी से श्रृंगार का इंतजाम किया गया है.
2/5
यहां गणेश भगवान को 2 लाख 75 हजार हीरों और 22 किलो सोना-चांदी से श्रृंगार किया गया है. यहां पंडाल में गणेश जी की दो मुर्तियों को स्थापित किया गया है, जिसमें मुख्य मुर्ति का एक लाख पचास हजार हीरों और 15 किलो सोने-चांदी से श्रृंगार किया गया है.
3/5
तो वहीं दूसरी मुर्ति जिसे मंगलमुर्ति के तौर पर जाना जाता है, उसे एक लाख 50 हजार हीरों और 7 किलो चांदी के गहने पहनाए गए हैं.
(प्रतिकात्मक तस्वीर)
Advertisement
4/5
गणेशजी की मुर्ति पर किए जाने वाले इस लाखों रुपये के श्रृंगार को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. दांडिया शेरी में बने इस पंडाल में पिछले कई सालों से इसी तरह गणेशजी की स्थापना की जाती है.
(प्रतिकात्मक तस्वीर)
5/5
पिछले काफी समय से यहां के लोगों के जरिए भगवान गणेश के श्रृंगार में हीरे और सोना-चांदी चढ़ाने का प्रचलन चला आ रहा है.