scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल

रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 1/13
फरवरी का महीना कई राशियों के जातकों के लिए आर्थिक लाभ लेकर आएगा, तो कई लोगों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा. इसलिए राशिचक्र के अनुसार आर्थिक स्थिति के बारे में पहले से अंदाजा लगा लेना बेहतर है. आइए आपको बताते हैं साल 2020 का दूसरा महीना आर्थिक तौर पर सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.
रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 2/13
मेष-
मेष राशि के लिए फरवरी के महीने में आर्थिक नुकसान के योग बन रहे हैं. इस महीने आप धार्मिक मामलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और ऐसे कार्यों पर ज्यादा धन खर्च कर सकते हैं. सेहत और यात्राओं में भी खर्चे थोड़े ज्यादा ही होंगे. हालांकि, इन खर्चों के बावजूद आप नुकसान में नहीं रहेंगे.
रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 3/13
वृषभ-
फरवरी में आर्थिक स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है. करियर या बिजनेस के मामले में तरक्की मिल सकती है. यदि आप कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाएं और व्यापार के विस्तार के लिए भी थोड़ा इंतजार करें. अगर आप पहले से कोई कारोबार कर रहे हैं तो इसमें लाभ के योग बन रहे हैं.
Advertisement
रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 4/13
मिथुन-
फरवरी के इस माह में आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही लाभ आपको प्राप्त होगा. महीने की शुरुआत में खर्च भी काफी ज्यादा रहेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी डांवाडोल हो सकती है. 8 मार्च के बाद थोड़ा सुधार होगा. धन के निवेश के लिए महीने का उत्तरार्ध काफी बेहतर रहेगा और इस अवधि में किए गए निवेश लंबे वक्त तक लाभ देंगे.
रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 5/13
कर्क-
महीने का पहला सप्ताह आपके लिए आर्थिक तौर पर काफी अनुकूल साबित होगा. इस दौरान कई माध्यमों से आपको धन प्राप्त होगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा हफ्ता कुछ हद तक नाज़ुक रहने वाला है क्योंकि इस दौरान मंगल आपके छठे भाव में होगा. वहीं सूर्य भी अष्टम भाव में गोचर करेगा. यह दोनों ही आपके धन भावों के स्वामी हैं और विपरीत स्थानों में जाने के कारण धन हानि की संभावनाएं बढ़ाएंगे.
रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 6/13
सिंह-
यदि आपकी व्यावसायिक साझेदार कोई महिला है तो आपको अप्रत्याशित रूप से लाभ हो सकता है क्योंकि उनका भाग्य अभी आपके व्यापार में वृद्धि का कारण बनेगा. यदि आपने कहीं से बैंक लोन या कर्ज लिया हुआ है तो इस महीने आप उसे चुकाने में सफल हो सकते हैं. अचानक से धन प्राप्ति का कोई जरिया आपके सामने आ सकता है, उसे हाथ से जाने न दें.
रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 7/13
कन्या-
फरवरी 2020 का महीना आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में आपका पूरा सहयोग करेगा. अब यह आपके ऊपर है कि आप स्थितियों को किस प्रकार अपने पक्ष में मोड़ते हैं. सूर्य के छठे भाव में जाने के बाद आप अपने पुराने बैंक लोन या उधार को चुकाने में सक्षम होंगे और इस दौरान आपको पुराने बचे कर्ज से छुटकारा मिल सकता है.
रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 8/13
तुला-
घर की किसी महिला के कारण आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. यह खर्च अधिक मात्रा में होने से आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ सकता है. महीने के उत्तरार्ध में प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन सकते हैं. सोशल मीडिया से आपके व्यापार को वृद्धि कामयाबी के पंख लगेंगे और आपको धन की प्राप्ति होगी.
रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 9/13
वृश्चिक-
सरकारी क्षेत्र से लाभ होने की अच्छी संभावना है और जो लोग सरकारी क्षेत्र से संबंधित काम करते हैं या सरकारी नौकरी करते हैं उनके लिए फरवरी का महीना किसी सौगात से कम नहीं होगा. इस दौरान उन्हें अत्यधिक लाभ मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. आपको प्रॉपर्टी में थोड़ा निवेश जरूर करना चाहिए क्योंकि यह आने वाले समय में आपके लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है. आपके खर्चे अपेक्षाकृत कम रहेंगे और इसकी वजह से आप विजेता की स्थिति में रहेंगे.
Advertisement
रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 10/13
धनु-
यह महीना आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा और आप पारिवारिक संपत्ति प्राप्त करने में भी सफल हो सकते हैं. कुछ लोगों को पैतृक संपत्ति भी मिल सकती है. इस महीने के दूसरे सप्ताह से अंतिम सप्ताह के दौरान कोई बढ़िया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने की संभावना भी हो रही है.
रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 11/13
मकर-
बुध और शुक्र की युति आपके दूसरे भाव में होने से आपको आर्थिक मामलों में अच्छे परिणाम मिलेंगे. कुल मिलाकर कहा जाए तो महीने की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी और धन के मामले में आप बेहतर स्थिति में रहेंगे. उसके बाद जब मंगल का गोचर 12वें स्थान पर होगा तब आपके खर्चों में अचानक से वृद्धि देखने को मिलेगी. इस दौरान ऐसी फायदेमंद यात्राएं होंगी, जो आपको धन के मामले में बेहतर स्थिति प्रदान करेंगी. संक्षेप में कहा जाए तो फरवरी के दौरान आप की स्थिति आर्थिक तौर पर काफी हद तक मजबूत रहेगी.
रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 12/13
कुंभ-
इस महीने की शुरुआत में आपको काफी अधिक खर्चों का सामना करना पड़ेगा. शनि की 12वें भाव में स्थिति आपको जहां अधिक धन खर्च करने पर मजबूर करेगी, वहीं किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण भी धन का खर्च बढ़ सकता है. केतु की उपस्थिति आपको धन लाभ के मौकों को भुनाने में अड़चनें पैदा करेगी. ऐसे में आपको सजग रहना होगा. धन के निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा.
रुपये-पैसे के मामले में कौन रहेगा परेशान? देखें, फरवरी का राशिफल
  • 13/13
मीन-
फरवरी 2020 के दौरान ग्रहों का गोचर इस बात का संकेत करता है कि आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी. आपको अच्छा धन लाभ होता रहेगा, लेकिन जैसे ही मंगल दशम भाव में प्रवेश करेगा धन की कमी महसूस होने लगेगी. ऐसे में एक बजट बनाकर अपने खर्चों को देखें और धन संबंधित समस्याओं से बचकर रहें.
Advertisement
Advertisement