नमाज को इस्लाम के 5 स्तंभों में से एक माना जाता है. इस्लाम में 5 वक्त की नमाज (फर्ज) जरूरी बताई जाती है. पर क्या आप जानते हैं ये पांचों नमाज एक ही तरह से नहीं बल्कि पांच अलग-अलग तरह से पढ़ी जाती हैं. आइए जानते हैं मनाज पढ़ने के कौन से हैं वो 5 तरीके और क्या है हर नमाज का नाम.