साल 2019 आज खत्म हो जाएगा और कल नए साल का आगाज हो जाएगा. इस साल की चीजों को भुलाकर नए साल में आगे बढ़ें. पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाना एक कला है और अगर आपके इरादे मजबूत हैं तो आपको नई शुरूआत करने से कोई नहीं रोक सकता है. आइए जानते हैं, आपको नए साल के शुरू होने से पहले अपनी राशि अनुसार किन चीजों को करना होगा जिससे कि आपका यह साल अच्छा और शुभ बीते...