धन प्राप्ति मंत्र :
ॐ नमो पद्मावती पद्मनये लक्ष्मी दायिनी वांछाभूत प्रेत
विंध्यवासिनी सर्व शत्रु संहारिणी दुर्जन मोहिनी ऋद्धि-सिद्धि वृद्धि कुरू कुरू स्वाहा। ॐ क्लीं श्रीं पद्मावत्यैं नमः।
यह मंत्र महत्वपूर्ण है. इस मंत्र का जाप दिवाली की अर्द्ध रात्रि को किया जाता है. अगर दिवाली पर नहीं कर सकें तो शनिवार या रविवार से इस प्रयोग को प्रारंभ किया जाना उचित रहता है. इसमें व्यक्ति को लाल वस्त्र पहनने चाहिए और पूजा में प्रयुक्त सभी सामान को लाल रंग में रंग लेना चाहिए. अगर दिवाली की रात्रि को इस मंत्र की 21 माला फेरे तो व्यक्ति को व्यापार में उन्नति एवं आर्थिक सफलता प्राप्त होती है.