धनतेरस 2018 (Dhanteras 2018) के पावन पर्व का इंतजार खत्म हो गया है. धनतेरस के दिन अमीर-गरीब हर कोई खरीदारी जरूर करता है. धनतेरस पर अधिकतर लोग सोने के गहने खरीदते हैं लेकिन आपको बता दें कि सोना हर किसी के लिए शुभ नहीं होता है.
ज्योतिष में सोना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सोना समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. सोना ऊर्जा और गर्मी दोनों पैदा करता है. सोना अगर नुकसान करें तो दुर्घटनाएं भी कराता है. सोना पृथ्वी पर पाई जाने वाली मूल्यवान धातुओं में से एक है, ज्योतिष से सोने का तमाम ग्रहों से जोड़ते हैं, मुख्य रूप से सोने का संबंध बृहस्पति से होता है. यह विष के प्रभाव को नष्ट करता है.
सोने के गहने हर किसी को आकर्षित करते हैं लेकिन जानकारों की मानें तो सोना पहनना केवल आकर्षण और खूबसूरती का विषय नहीं है. सोना पहनने से पहले इसके शुभ और अशुभ प्रभावों को भी देखना जरूरी है. धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले जानिए ये जरूरी बातें.
मेष, कर्क, सिंह और धनु राशि वालों के लिए सोना खरीदना और धारण करना उत्तम होता है. इस राशि वाले धनतेरस पर सोना खरीद सकते हैं, इनके लिए सोना शुभ फलदायी रहेगा.
वहीं, वृश्चिक और मीन राशि के लिए सोने का प्रभाव मध्यम होता है. इनके लिए सोना ना बहुत ज्यादा शुभ और ना बहुत ज्यादा अशुभ होता है.
वृष, मिथुन, कन्या और कुंभ राशि वालों के लिए सोना उत्तम नहीं होता है. इन्हें धनतेरस पर सोना खरीदने से बचना चाहिए.
तुला और मकर राशि वालों के लिए सोना धारण करना कतई ठीक नहीं होता है. आपको धनतेरस पर सोना के बजाए किसी और धातु की चीज खरीदनी चाहिए.
सोना समृद्धि और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है लेकिन इसके रखरखाव के बारे में कम ही लोगों को पता होता है.
सोने का इस्तेमाल ना होने पर भी इसे सही जगह पर रखने से बरकत बनी रहती है. ज्योतिषयों के मुताबिक, सोने को आप कहां और किस स्थान पर रखते हैं, यह भी मायने रखता है.
आम तौर पर लोग सोना तिजोरी में रखते हैं. सोने को लाल कपड़े या लाल रंग के कागज में लपेटकर रखना चाहिए. सोने को सिरहाने ना रखें, नहीं तो नींद की समस्या हो सकती है.
सोने के साथ नकली आभूषण या लोहा नहीं रखना चाहिए.
सोना घर के पूर्वोत्तर (ईशान) या दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य) कोण में ही रखें.
इन बातों को ध्यान में रखने से आपकी संपत्ति में इजाफा होगा लेकिन सोने के प्रयोग में कुछ नियम और सावधानी बरतनी चाहिए.
सोना बाएं हाथ में तभी पहनें जब विशेष आवश्यकता हो, अन्यथा नहीं.
सोने की वस्तुओं का दान या उपहार उन्हीं लोगों को दें जो आपको प्रिय हों.
सोने की बिछिया औऱ पायल पहनने से बचना चाहिए.
कमर में सोना ना पहनें.
स्वर्ण के साथ मांस-मदिरा का सेवन करना ठीक नहीं होता है.
तो इस बार धनतेरस 2018 पर सोना खरीदने से पहले इन नियमों और बातों को जरूर ध्यान में रखें, आपकी धन-दौलत में जरूर वृद्धि होगी.