रमजान उल मुबारक का पवित्र महीना शनिवार से शुरू हो गया है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ये महीना साल का 9वां महीना होता है. वहीं इस महीने को इबादत का महीना भी कहा जाता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग नियमों के अनुसार रोजा रखते हैं, कुरान की तिलावत और पांच वक्त की नमाज व तरावीह पढ़ते हैं. इस महीने को इबादत का महीना भी कहा जाता है. शनिवार को पहला इफ्तार था. लॉकडाउन के चलते बंदिशें तो थीं, लेकिन इससे लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. जरूरत के सामानों की दुकान पर शनिवार रात से ही लोग खरीदारी कर रहे थे. शनिवार को भी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की एहतियात बरतते हुए जरूरी सामान खरीदे. शाम को लोगों ने इफ्तार किया.
(फोटो-एएफपी)