2020 का पहला चंद्र ग्रहण 11-12 जनवरी को पड़ने जा रहा है. इसे उपच्छाया (पेनुमब्रल) ग्रहण कहा जा रहा है. ये ग्रहण 10 जनवरी रात 10.39 से रात 02:40 तक दिखाई देगा. भारत के दृष्टिकोष से ये ग्रहण काफी अहम होगा. यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में इसका ज्यादा असर होगा.