Chandra Grahan 2020: 10 जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है. चंद्र ग्रहण का विशेष प्रभाव होता है. सूर्य ग्रहण आत्मकारक होता है लेकिन चंद्र ग्रहण मनकारक होता है इसलिए चंद्र ग्रहण निश्चित रूप से लोगों पर भारी पड़ेगा. चंद्र ग्रहण के दौरान स्थितियां बहुत तेजी से बदलती हैं.
2/12
यह चंद्र ग्रहण आज रात 10:37 से शुरू होकर 11 जनवरी की सुबह 2:45 तक रहेगा. चंद्र ग्रहण के दौरान सोना मना होता है. लेकिन ये ग्रहण आधी रात में पड़ रहा है इसलिए ज्यादातर लोगों के लिए इस समय जगना संभव नहीं होगा. ऐसे में ग्रहण के दौरान अपने बेडरूम में एक जल वाला नारियल जरूर रख लें. इससे चंद्र ग्रहण का प्रभाव कम हो जाता है.
3/12
इस बार का चंद्रगहण कई मायने में खास है. इस ग्रहण में पंचग्रही योग का विशेष संयोग बन रहा है और ये पंचग्रही योग कालचक्र की कुंडली में बन रहा है. आइए जानते हैं पंडित विनोद भारद्वाज से जानते हैं पंचग्रही योग के बारे में.
Advertisement
4/12
सूर्य, बुध, गुरु, शनि और केतु ये पांच ग्रह धनु राशि पर लगे हुए हैं और इस बार का चंद्र ग्रहण मिथुन राशि में लग रहा है. जब मिथुन राशि पर ग्रहण लगेगा तब 7वें स्थान पर यह पांचों ग्रह धनु राशि पर एकत्र हो जाएंगे.
5/12
पंचग्रही योग का प्रभाव
जब पांचों ग्रह एक साथ मिल जाएंगे तो राजतंत्र में उथल-पुथल होने की संभावनाएं बनी हुईं हैं. कई तरह की अराजकताएं हो सकती हैं.
6/12
ये चंद्र ग्रहण विशेष प्रकार का है और इससे न सिर्फ भारत बल्कि कई देश प्रभावित हो सकते हैं खासतौर से यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया.
7/12
इन देशों में सत्ता परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं, जनता में आक्रोश होगा. इसके अलावा भारत में चंद्र ग्रहण के दौरान भारी बारिश की भी संभावना बनी हुई है.
8/12
इस चंद्र ग्रहण का व्यापार पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा. ग्रहण के दौरान चंद्रमा मिथुन राशि में होगा और मिथुन राशि का स्वामी बुध होता है. बुध व्यापार का भी स्वामी है. इसलिए यह चंद्र ग्रहण व्यापारिक रूप से दोषपूर्ण होगा.
9/12
व्यापार सही रखने के उपाय
चंद्र ग्रहण के दौरान व्यापारियों को कुछ खास काम करने होंगे जिससे उनका व्यापार सही चले. व्यापारियों के लिए जरूरी है कि अपने व्यापार स्थल पर एक सफेद कपड़े में नारियल लपेट कर रखें. इस नारियल को अपने दुकान के काउंटर में रखें.
Advertisement
10/12
चंद्रमा का प्रभाव विशेष रूप से जलकारक होता है और वह जलकारक प्रभाव नारियल अपने में खींच लेगा. इससे चंद्र ग्रहण का प्रभाव उनके व्यापारियों के व्यापार पर नहीं पड़ेगा.
11/12
चंद्र ग्रहण के दौरान हर व्यक्ति को ऊं नम: शिवाय का जाप करना चाहिए. इससे आपके साथ-साथ देश का भी कल्याण होगा.
12/12
यह चंद्र ग्रहण देश के लिए भी बहुत कठिन समय लेकर आ रहा है. ऊं नम: शिवाय का पाठ करके आप अपने राजतंत्र को मजबूत बना सकते हैं.