चंद्र ग्रहण पूरी दुनिया में एक साथ ही शुरू होता है और एक साथ ही खत्म
होता है. लेकिन यह इस बात पर निर्भर है कि वहां पर रात्रि का कौन सा समय चल
रहा है. कहीं शाम को चंद्रोदय के वक्त या उसके बाद दिखेगा और कहीं सुबह
चंद्रास्त के आस-पास होगा लेकिन भारत की बात करें तो यहां पर चंद्र ग्रहण
मध्य रात्रि में शुरू हो रहा है. लिहाजा देश के सभी स्थानों पर यह एक साथ
शुरू होगा और एक साथ ही खत्म होगा.