मिथुन- करियर को लेकर किए गए प्रयासों में मिली जुली सफलता मिल सकती है. दशम भाव का स्वामी बृहस्पति अपनी नीच राशि में अष्टम भाव में बैठा हुआ है. हालांकि नीच भंग होने के कारण अच्छे परिणाम भी मिलते रहेंगे, लेकिन फिर भी आपको ऐसा महसूस होगा कि आप जिस काबिल हैं, उसके लायक अभी काम आपको नहीं मिला है. ऐसी स्थिति में अभी आपको और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो, थोड़ा सोच समझकर चलना होगा, क्योंकि किसी प्रकार का व्यवधान आ सकता है, जो आपके बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकता है. यदि आप किसी सरकारी नौकरी में हैं या फिर सरकारी क्षेत्र से संबंधित काम करते हैं तो, आपको जबरदस्त लाभ होगा.