scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन

बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 1/17
ग्रहों के युवराज बुध का 14 मई को उदय हो गया है. 9 ग्रहों में सबसे छोटा बुध ग्रह 19 अप्रैल को अस्त हुआ था. अगले 39 दिन यानी 21 जून तक बुध ग्रह का उदय रहेगा. बुध के उदय होने का मतलब कुछ राशियों के लिए ये बेहद शुभ परिणाम लेकर आ सकता है, जबकि कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ा भी सकता है. आइए जानते हैं बुध का उदय होने से सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 2/17
मेष- बुध के उदय होते ही मेष राशि वालों की सोयी हुई किस्मत जाग सकती है. निश्चित तौर पर आपको इसके शुभ परिणाम मिलेंगे. व्यापार और नौकरी में कामयाबी के योग बन रहे हैं. लंबे वक्त से अटके काम पूरे होंगे. रुपये-पैसे की तंगी नहीं रहेगी और स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 3/17
वृष- बुध का उदय होना वृषभ राशि के जातकों के लिए भी शुभ और फलदायी होगा. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति आएगी. कामयाबी आपके कदम चूमेगी. पति-पत्नी के बीच रिश्तों में मधुरता आएगी. वैवाहिक जीवन में सबकुछ अच्छा रहेगा. आर्थिक लाभ के भी योग बन रहे हैं. व्यापार में लाभ या किसी नए काम में हाथ डालने से फायदा हो सकता है.
Advertisement
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 4/17
मिथुन- बुध का उदय मिथुन राशि के जातकों के लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है. आपके दैनिक खर्चों में इजाफा हो सकता है. हालांकि इस दौरान पर्याप्त धन भी आता रहेगा. स्वास्थ्य के मामले में भी थोड़ी चिंता हो सकती है. पारिवारिक जीवन के लिए समय ठीक है. हालांकि नौकरी और व्यापारी वर्ग के लिए यह काफी अच्छा समय रहेगा.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 5/17
कर्क- कर्क राशि के जातकों को बुध का उदय होने से विशेष लाभ हो सकता है. नई योजनाओं के तहत कामयाबी मिल सकती है. नौकरी और व्यापार के मामले में तरक्की हो सकती है. आपके द्वारा किए गए कामों को सराहा जाएगा. इसके अलावा संतान पक्ष के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. करियर या नौकरी के मामले में कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 6/17
सिंह- सिंह राशि के जातकों को इस दौरान मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. नौकरी-व्यापार के मामले में सब ठीक रहने वाला है और पैसों की तंगी आपको नहीं सताएगी. करियर के मामले में भी बुध का उदय होना फलदायी है. लंबे वक्त से रुके कार्य पूरे होंगे. मां की सेहत का ख्याल रखने की आवश्यक्ता है.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 7/17
कन्या- बुध का उदाय होने से कन्या राशि वालों की भी किस्मत चमक सकती है. मेहनत अधिक करने से फायदा मिलेगा. पारिवारिक सहयोग मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य के मामले में भी सबकुछ ठीक रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 8/17
तुला- बुध का उदय होने से तुला राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. किसी से भी वाद-विवाद न करें. कोर्ट कचहरी के मामले में दिक्कतें बढ़ सकती हैं. नौकरी और व्यापार के मामले में भी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. इस दौरान वाणी पर संयम रखें और सबकुछ ठीक होने का इंतजार करें.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 9/17
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों को भी इस समय मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. करियर में सफलता मिलने की भी संभावना है. वैवाहिक जीवन में प्यार-प्रेम बढ़ेगा. व्यापार और नौकरी में फायदा होने के योग भी बन रहे हैं, लेकिन अपने पीठ पीछे दुश्मनों की रणनीतियों से सतर्क रहें. इस दौरान कई लोग आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Advertisement
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 10/17
धनु- धनु राशि के लिए भी बुध का उदय होना अशुभ है. नौकरी और व्यापार में बड़ा झटका लग सकता है. रोग आपको और आपके परिवार को घेर सकते हैं. मानसिक तनावा काफी ज्याद बढ़ सकता है. खर्चों और कर्जों में अनायास वृद्धि हो सकती है. इस समय आपको संभलकर रहने की सलाह दी जाती है.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 11/17
मकर- मकर राशि के लिए यह समय थोड़ा मुश्किल रहेगा. बुध का उदय होने से मकर राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. संतान को लेकर चिंताएं सताएगी. परिवार का कोई सदस्य रोगों की चपेट में आ सकता है. इस समय लेन-देन और निवेश करने से बचें. इस वक्त सावधान रहने की आवश्यकता है. अपने और परिवार की सेहत का ध्यान रखें.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 12/17
कुंभ- कुंभ राशि राशि के जातकों के लिए बुध का उदय होना अशुभ संकेत लेकर आ सकता है. आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार और नौकरी में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. इस समय सावधान रहने की आवश्यकता है.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 13/17
मीन- मीन राशि के जातकों को बुध का उदय होने से शुभ परिणाम मिल सकते हैं. इस राशि के जिन लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, उन्हें अब लाभ हो सकता है. नौकरी-व्यापार के मामले में सब ठीक हो सकता है. आपके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ होगी. पारिवारिक सुख का आनंद लेंगे. ये समय वैवाहिक जीवन के लिए शुभ है.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 14/17
बुध ग्रह की विशेषता-
सूर्य को राजा माना जाता है और बुध ग्रह को युवराज. सूर्य के सबसे करीब बुध ग्रह ही है. कुंडली में बुध और सूर्य लगभग साथ साथ ही रहते है. बुध ग्रह कुंडली में 4 ,6 ,8 ,12वें भाव में शुभ नहीं होता है. बुध ग्रह पर राहु शनि की दृष्टि हो तो भी बुध शुभ नहीं होता.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 15/17
बुध ग्रह की खासियत-
बुध ग्रह वाणी में शक्ति, तेज बुद्धि, विद्या, संतान और अच्छा व्यापार देता है. इसके अलावा अशुभ बुध मंद बुद्धि, त्वचा रोग, वाणी विकार और संतान को कष्ट देता है.
Advertisement
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 16/17
बुध को शुभ करने का उपाय-
कुंडली दिखाकर बुध का रत्न पन्ना चांदी में या सोने में  बुधवार को छोटी उंगली में पहनें. हरी वस्तुओं का ज्यादा प्रयोग करें. गणेशजी, मां दुर्गा और विष्णु भगवान की पूजा-पाठ करें.
बुध का हुआ उदय, 6 राशि वालों के शुरू हुए अच्छे दिन
  • 17/17
अशुभ बुध का उपाय करें-
बुध अशुभ हो तो वाणी में खोट आता है. बुद्धि काम नहीं करती और पढ़ाई में कमजोर होते हैं. संतान का सुख नहीं मिलता और व्यापार में घाटा मिलता है. बुध को साबुत मूंग साबुत या चीनी दान करें.
Advertisement
Advertisement