बुध ग्रह 2 अगस्त को मिथुन से कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं. बुध 17 अगस्त तक कर्क राशि में ही रहने वाले हैं, यानी इस गोचर का असर अगले 15 दिनों तक रहेगा. वैसे बुध का ये राशि परिवर्तन बेहद शुभ घड़ी में होने जा रहा है. लेकिन ज्योतिषविद करिश्मा कौशिक का कहना है कि कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. आइए आपको बताते हैं कि बुध के इस गोचर का सभी 12 राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा.